507 मनोकामना ज्योति कलश के साथ अष्टमी पर हुई पूजा-अर्चना
श्रद्धालुओं ने किए हवन पूजन
पिपला (प्रभाकर चोपड़े) - नवरात्रि के उपलक्ष पर अष्टमी के दिन नगर के छोटा बड़ चौक के गायत्री प्रज्ञा मंदिर में 507 मनोकामना ज्योति कलश की स्थापना पर श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना की गई, तो वही अष्टमी पर श्रद्धालुओं के द्वारा हवन पूजन कर पुर्णाहुति दी गई। कन्या पूजन एवं कन्याओं को भोज भी श्रद्धालुओं के द्वारा कराया जा रहा है।
नवरात्रि पर अष्टमी के चलते महागौरी पूजा और दर्शन हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों एवं दुर्गा प्रतिमा स्थापना स्थलों पर पहुंचे । साथ ही अब महाप्रसादी का दौर भी चालू हो गया, क्षेत्र में नवरात्रि के इस अंतिम पड़ाव पर सभी ओर धार्मिक वातावरण बढ़-चढ़कर दिखने लगा है। दुर्गा प्रतिमा स्थापना स्थलों और मंदिरों में पूजा अर्चना हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। गरबा, डांडिया का दौर भी चल रहा है।
दुर्गा प्रतिमा स्थापना स्थलों पर शाम को सुंदर सजावट के साथ में मनोरम दृश्य नजर आने लगे हैं। शाम होते ही श्रद्धालु वर्ग घरों से मां दुर्गा के दर्शन करने हेतु निकल पड़ते हैं। मां दुर्गा के गुणगान गाते हुए पूरे धार्मिक आस्था और श्रद्धा के साथ नवरात्रि का दौर चल रहा है।
Tags
chhindwada