श्रीजैंन के साथ ब्रजेंद्र शर्मा ने की माँ की महाआरती | Shri jain ke sath brajendra sharma ne ki maa ki aarti

श्रीजैंन के साथ ब्रजेंद्र शर्मा ने की माँ की महाआरती

श्रीजैंन के साथ ब्रजेंद्र शर्मा ने की माँ की महाआरती

आसपास के मार्गों पर रात 1 बजे तक लगा रहा जाम

माँ की प्रतिमा का तेज देखने उमड़ रही माँ के भक्तों की भीड़

श्रीजैंन के साथ ब्रजेंद्र शर्मा ने की माँ की महाआरती

मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - जिले के साथ-साथ मध्यप्रदेश के भी सबसे श्रेष्ठ गरबा महोत्सव श्री बनेश्वर मारुति नंदन नवरात्रि महोत्सव में सातवें दिन 40 हजार से ज्यादा लोगों ने आस्था के यज्ञ में अपनी आहुतियाँ दी l भारत भर की गरबा संस्कृतियों को एक ही जगह देखकर लोग इस आयोजन की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं l यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु , अतिथि,  गणमान्य नागरिक और माताएं बहने आयोजन के अनुशासन और यहां उनको मिलने वाले सम्मान के साथ-साथ यहां की गई व्यवस्थाओं की भी सराहना कर रहे है l आयोजन में देर शाम प्रसिद्ध आश्रम पिपल खुटा के महंत  दयाराम दास जी महाराज और चिंतामणि जी महाराज भी  पहुँचे l  मंदिर के महंत श्री मुकेश दास जी महाराज ने उनका अभिनंदन किया l फ़ूटतालाब के पवित्र पंडाल में विराजित माँ की प्रतिमा का तेज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैँ....माँ के दर्शनों के लिए दूर-दूर से मां के भक्तों फुट तलाव पहुंच रहे हैं मां की महाआरती और उसके बाद मां की स्तुति में किए जा रहे हैं गरीबों को खेलने और देखने के लिए भी भीड़ जिले के साथ-साथ प्रदेश के कई जिलों से यहाँ पहुँच रही है l आयोजन के सातवें दिन आयोजन समिति के सदस्य श्री जैन के साथ जिले के जनप्रिय समाजसेवी श्री बृजेंद्र चुन्नू शर्मा राजेंद्र सिंह नायक और राजवाड़ा मित्र मंडल के लखन सिंह चौहान पप्पू कटकानी , राजू कासवा केँ साथ गोपी बुंदेला और सारे सदस्य ने माँ की महाआरती की l  

श्रीजैंन के साथ ब्रजेंद्र शर्मा ने की माँ की महाआरती

शनिवार को फ़ूटतालाब  पर आने वाले लोगों की संख्या इतनी बढ़ गई कि पहुंच मार्ग पर देर रात 1:00 बजे तक जाम लगा रहा l अजय समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री सुरेश चंद पूरणमल जैन और राजेश रिंकू जैन के साथ मंदिर के महंत श्री मुकेश दास जी महाराज ने बताया कि इस आयोजन को जिले  और प्रदेश के लोग इस आयोजन को अपना आयोजन मानते हैं और यह आयोजन लोगों के दिलों में बसता है इसीलिए यहां पर इतनी बड़ी संख्या में लोग पहुँचतें हैँ l धार्मिक  महोत्सव में मध्य प्रदेश की धड़कन कहे जाने वाले इस गरबा महोत्सव में 7 वे दिन गरबा मंडलों ने माँ की चलित झाँकी के साथ गरबा कर मां के प्रति आस्था गहरी रखने का संदेश दिया l इंदौर बड़ौदा अहमदाबाद से आए गरबा समूह ने माँ की भक्ति से ओतप्रोत नृत्य नाटिकाओं के साथ विशेष रूप गरबो केँ कई कभी न स्मरित होने वाले दृश्यों को प्रस्तुत कर भक्ति के इस समागम को उँचाई पर पहुँचा दिया l आयोजन समिति के राजेश रिंकू जैन जैकी जैन और सभी सदस्यों ने यहां पर श्रेष्ठ सुरक्षा व्यवस्था दे रहे पुलिस प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया है l आज भी श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर चल रहे नवरात्रि महोत्सव में भारत की प्रसिद्ध गरबा और भजन गायक शहनाज अख्तर अपने श्रेष्ठ गरबा और भजनों की प्रस्तुतियां देंगी l  श्रीमती सीमा जैन कुमारी पूजा जैन बिन्नी जूही के साथ अंतिम वाला और जैकी जैन ने भी सभी श्रद्धालुओं से आयोजन में आने का विनम्र आग्रह किया है l


Post a Comment

Previous Post Next Post