निजामी ग्रुप ने किया हाजियो का इस्तकबाल
थांदला (कादर शेख) - हाजियों का किया इस्तकबाल मक्का मदीना शरीफ से अपनी 15 दिन का सफर तय करके आए कुशलगढ़ राजस्थान के 5 हाजी जिन्हें जनता एक्सप्रेस थांदला रोड पर निजामी ग्रुप ने जाकर किया इस्तकबाल इनका किया इस्तकबाल जनाब हां जी मोहब्बत खान हां जी जनाब हासन खान हज जानी गुलनाज बी हज जाने रुकैया भी हज जाने हनीफा बी का इस्तकबाल हाजी अब्दुल हक हाजी शाहिद निजामी हाजी सईद भाई हज जाने अख्तर अख्तर बी हज जानी मोहम्मदी बी हज जानी नजमा बी हज जानी मैं सर बी एवं निजामी ग्रुप के सदर कादर शेख मेंबर राशिद खान करीम लाला निजामी हसन खान एवं मोहम्मद रजा शेख अन्य मेंबर उपस्थित है इन्होंने थांदला रोड जाकर किया इस्तकबाल एवं हाजी शाहिद खान हाजियों को दुआ पढ़ाई सभी हाजी ने कहां वहां जाकर हमने सबसे पहले अपने वतन के लिए दुआ की एवं हिंदुस्तान सुख शांति हो भाईचारा हो एव सभी स्वस्थ रहें ऐसी दुआ की आमीन।
Tags
jhabua