झाबुआ उप चुनाव की तैयारियो की समीक्षा के लिये झाबुआ पहुंचे भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली के दल
वेब कास्टिंग के लिए कैमरे लगवाकर उनकी टेस्टिंग कर ले-सचिव भारत निर्वाचन आयोग श्री जोशी
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - उप चुनाव की तैयारियो की समीक्षा के लिये झाबुआ पहुंचे भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली के दल सदस्यो ने कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के सभाकक्ष में निर्वाचन के लिये किये जा रहे कार्यो की समीक्षा के लिए नोडल अधिकारियो की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में सचिव भारत निर्वाचन आयोग श्री एस.बी. जोशी ने कहा कि वेब कास्टिंग के लिए कैमरे लगवाकर उनकी टेस्टिंग कर ले। वेब कास्टिंग कैमरे का एंगल ठीक होना चाहिए, वह मतदान केन्द्र की प्रत्येक एक्टिविटी को कवर करे,इस तरह से लगे होना चाहिए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री व्ही एल कांताराव ने निर्वाचन के दौरान प्राप्त शिकायतो की समीक्षा के दौरान कहा कि जिले में निर्वाचन के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतो का त्वरित निराकरण हो रहा है, 2 या 3 शिकायत लंबित है, उनका भी निराकरण कर प्रतिवेदन निर्वाचन आयोग को प्रेषित करे।
उन्होने कहा कि मतदान दिवस को सेक्टर अधिकारी के साथ वाहन में रिजर्व मतदान दल के सदस्यो को भी बैठाये, ताकि जरूरत पडने पर मतदान केन्द्र पर मतदानकर्मी की तत्काल व्यवस्था हो सके। काम की तलाश में जिले से बाहर अन्य राज्यो में गये मजदूरो को मतदान दिवस 21 अक्टूबर को वोट करने आने के लिए उनके मोबाईल नम्बर पर लगातार एसएमएस करे।
उपचुनाव के दौरान इनकमटैक्स विभाग अपने इन्टेलीजेन्स अधिकारी की ड्यूटी भी लगाये। मतदान दिवस 21 अक्टूबर को मतदान केन्द्रो की निगरानी के लिए जिले में पर्याप्त मोबाईल बल तैनात कर हर मतदान केन्द्र पर नजर रखे। ईवीएम, बीयू, सीयू एवं वीवीपेट मशीन के संबंध में सेक्टर अधिकारी एवं मतदान दलो को पूरी तरह से प्रशिक्षण दिया जाये। मशीन में खराबी आने पर आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही करे। नोडल आफीसर अपने फील्ड अधिकारियो के साथ समन्वय बनाकर कार्य करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष,भयमुक्त शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न करवाये। शिकायत आने पर पर्याप्त ऐवीडेन्स के साथ त्वरित कार्यावाही करे। राजनीतिक दलो को सभास्थल की अनुमति निष्पक्षता के साथ सभी को समानता से दी जाये। आचार संहिता उल्लघंन के प्रकरणो में नियमानुसार प्रकरण बनवाये। स्वीप गतिविधियो के तहत व्यापक प्रचार प्रसार कर मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित करे एवं षत प्रतिशत मतदान करवाये। पिछले दो चुनाव यहा की टीम ने अच्छे से करवाये है, यह चुनाव भी सभी मिलकर अच्छे से करवाये। इस के लिए सभी को शुभकामनाए।
समीक्षा के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कांताराव ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में निर्वाचन सम्पन्न करवाने हेतु जिले में अवैधानिक गतिविधियो पर पेनी नजर रखे। आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किये जाए, अवैधानिक गतिविधियो में लिप्त व्यक्तियो के विरूद्व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करे, ताकि मतदाता भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का उपयोग निष्पक्षता के साथ कर पाए। आवश्यक पुलिस बल एवं संसाधनो की व्यवस्था सभी मतदान केन्द्रो पर करे। बार्डर चेक पोस्ट पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाये। क्रिटिकल एवं वल्नेरेबल मतदान केन्द्रो पर अधिक से अधिक पुलिस बल तैनात करें। अभ्यर्थीयो के व्यय लेखो के संधारण के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारी अपने-अपने दायित्वो का निर्वहन तत्परता से करे।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर, आईजी लॉ एण्ड आर्डर श्री मकरंद देउस्कर, कलेक्टर झाबुआ श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री विनीत जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप शर्मा, रिटर्निग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ श्री अभयसिंह खराडी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना सहित संबंधित नोडल अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने पॉवर पाईंट के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 के लिए की गई तैयारियो एवं अब तक की गई गतिविधियो की जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने कानून व्यवस्था के संबंध में की गई तैयारियो एवं कार्यवाहीयो की जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही एल कांताराव ने राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियो की भी बैठक लेकर निर्वाचन के संबंध में चर्चा की।
Tags
jhabua