प्रदेश की सत्ता में लौटने के ख्याली पुलाव पकाना छोड़कर गोपाल भार्गव जनता को यह बताने का कष्ट करें की पिछली भाजपा सरकार ने झाबुआ के लिए किया क्या है - शोभा ओझा
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्षा श्रीमती शोभा ओझा ने आज जारी अपने वक्तव्य में कहा कि झाबुआ के विधानसभा उपचुनाव में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का जनता के बीच यह कहना कि “आप भाजपा प्रत्याशी को जिताइये, हम दिपावली के बाद शिवराज सिंह को मुख्यमंत्री बना देंगे” पूरी तरह से एक हताश और निराश नेता के द्वारा दिया गया ऐसा बयान है, जो हास्यास्पद ही नहीं पूरी तरह से एक आधारहीन शिगूफा है। गोपाल भार्गव का यह कहना भी पूरी तरह से आधारहीन है कि कांग्रेस सरकार सदन में बहुमत सिद्ध नहीं कर पाएगी, उनको इस बात का जवाब पहले भी सदन में मिल चुका है, जब उनके ही 2 विधायकों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर दिया था, अब ऐसा न हो कि अगली बार भाजपा को अपने 20 विधायकों से हाथ धोना पड़े। दरअसल गोपाल भार्गव ने अपने निराश और हताश कार्यकर्ताओं मैं जोश भरने के लिए ये बातें जरूर कहीं हैं लेकिन वो स्वयं इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि न नौ मन तेल होगा, ना राधा नाचेगी। मंगलवार को जारी अपने बयान में उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए श्रीमती ओझा ने कहा कि पिछले 9 महीनों का कमलनाथ सरकार का कार्यकाल किसी भी सरकार के लिहाज से एक सफलतम कार्यकाल रहा है और इस कारण भाजपा को प्रदेश में अपने भविष्य की चिंता सता रही है और इन्हीं चिंताओं के चलते भाजपा के प्रमुख नेता अपना मानसिक संतुलन खोते जा रहे हैं, गोपाल भार्गव का यह बयान भी मानसिक संतुलन खो चुके नेताओं के द्वारा दिये जा रहे बयानों की एक कड़ी मात्र है।
अपने बयान में श्रीमती ओझा ने आगे कहा कि बच्चा- बच्चा इस बात को जानता है कि सरकारें बहुमत और विधायकों के आधार पर बनती है, बयानों के आधार पर कभी सरकारें नहीं बना करतीं। भाजपा नेताओं में चल रही श्रेय लेने की आपसी होड़ के चलते ऐसे बयान लगातार दिये जा रहे हैं, जिनसे मीडिया में सुर्खियां बन सकें। यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों की मानसिकता कभी भी ठोस काम करके जनता के दिलों में जगह बनाने की नहीं रही है, ये लोग हमेशा से ही “इवेंट मैनेजमेंट” और झूठ की राजनीति का सहारा लेकर जनता को बरगलाने का प्रयास करते रहते हैं।
अपने बयान के अंत में श्रीमती ओझा ने कहा कि बेहतर होगा की गोपाल भार्गव प्रदेश की सत्ता में फिर से लौटने के ख्याली पुलाव पकाना छोड़ कर जनता के सामने यह बताने का कष्ट करें कि पिछले 15 सालों में उन्होंने प्रदेश और झाबुआ की जनता के लिए किया क्या है? जनता जवाब चाहती है।
Tags
jhabua