नालछा ब्लाक के ग्राम जामन घाटी में संचालित सरकारी भवन आंगनवाड़ी कक्ष में कुछ लोगों ने लगाई आग
मौके पर पुलिस पहुंची और 4 धाराओं में 15 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाने की बात कही
थाना प्रभारी नालछा ने 2 वर्ष पहले रिटायर हुई उम्र दार महिला की जगह नई नियुक्ति हुई उसी को लेकर आरोपी पक्ष ने की आगजनी की कार्रवाई
नालछा (ओमप्रकाश मंडवाल) - नालछा ब्लॉक के ग्राम जामन घाटी मैं आंगनवाड़ी में आगजनी की घटना की सूचना नालछा पुलिस को फरियादी मांगीलाल की बहू वहां नौकरी करती है यहां पहले 2 वर्ष पूर्व यहां पदस्थ महिला उम्र दर्ज होने के कारण उसे रिटायर कर दिया गया था सरकारी भवन में लगा रखा था ताला पर यदि पक्ष द्वारा अपने खेत के ओटले पर यह आंगनवाड़ी लगाई जा रही थी आरोपी पक्ष के कन्हैया और 15 लोगों ने इस आंगनवाड़ी में आगजनी की वही फरियादी पक्ष का सामान सरकारी आंगनवाड़ी में शिफ्ट किया जा रहा था तब 436 147 294 506 का मुकदमा दर्ज किया है करीब 15 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की और इनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी थाना प्रभारी बीएस वसुनिया ने जानकारी देते हुए बताया मौके पर कुछ महिलाएं आंगनवाड़ी के सामने विरोध कर रही थी कि हमारी महिला को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नहीं बनाया फरियादी पक्ष द्वारा आंगनवाड़ी स्विफ्ट की गई है सरकारी भवन उसी को लेकर यह मामला कुछ दिनों से चल रहा था।
Tags
dhar-nimad