सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे आशा कार्यकर्ता की बैठक रखी गयी | Samudaik swasthya kendra main karykarta ki bethak rakhi gai

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे आशा कार्यकर्ता की बैठक रखी गयी

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे आशा कार्यकर्ता की बैठक रखी गयी

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - डॉक्टर पूरनसिंह BMO गंधवानी के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंधवानी में आज आशा कार्यकर्ता की बैठक रखी गयी जिसमे आशा कार्यकर्ताओ को जन्मजात विक्रति वाले बच्चों की पहचान करने, संस्थागत प्रसव को बड़ावा देने, परिवार नियोजन के साधनो का बड़ावा देने के लिए समुदाय को प्रेरित करने के बारे में, टीकाकरण के लिए due list बनाकर टीकाकरण का 100 प्रतिषत लक्ष्य हासिल करने के बारे में बताया। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे आशा कार्यकर्ता की बैठक रखी गयी

साथ ही आशा कार्यकर्ताओ को फ्लोरोसिस के बारे में भी बताया गया। 

इस बैठक में डॉ हरीश हरिश आर्य सर BEE चेतन माधवलाल गोयल, BCM महेन्द्रजी चौहान द्वारा आशाओ को  प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा आरबीएसके dr प्रतिभा जायसवाल मैडम और पीएचई विभाग से BC योगेश मालवीयाजी द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया। एवं लोक स्वास्थ्य पीएचई विभाग उपखंड मनावर के अंतर्गत विकास विकासखंड गंधवानी में फील्ड टेस्ट पानी साफ सुथरा रखें आशा कार्यकर्ताओं को बताया गया योगेश मालवीय द्वारा साफ सफाई पानी को साफ रखना आशा कार्यकर्ताओं को बताया।


Post a Comment

Previous Post Next Post