पेवर फैक्ट्री के भीतर मिला भारी मात्रा में पीडीएस का राशन और नकली दूध बनाने का सामान
मुरैना (संजय दीक्षित) - मुरैना सबलगढ़ रोड पर मोरवी नंदन वेयर हाउस के पास संचालित वैष्णवी पेवर एवं टाइल्स फैक्ट्री के परिसर में प्रशासनिक एवं खाद्य विभाग की टीम ने आज भारी मात्रा में पीडीएस का राशन एवं नकली दूध बनाने के केमिकल बरामद किया है।इस संबंध में पेवर फैक्ट्री के संचालक का कहना है कि उसने कारखाने का एक भाग किराए पर दे रखा है। लेकिन खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को खबर थी कि इसमें सिंथेटिक दूध बनाया जा रहा है। इसी बात को लेकर अवनीश गुप्ता, धर्मेन्द्र जैन और रेखा सोनी, अनिल परिहार, महेन्द्र सिरोटिया, एसडीएम जौरा नीरज शर्मा, तहसीलदार जौरा की टीम अचानक मौके पर पहुंच गई जहां उसने भारी मात्रा में केमीकल और केमीकल से भरा एक टेंकर भी जप्त किया। लेकिन मौके पर पहुंची टीम ने एक गोदाम में भारी मात्रा में खाद्यान्न भरा हुआ देखा तो तत्काल एसडीएम जौरा को भी सूचना दी एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर समूचा माल जप्त कराया है जिसमें खबर लिखे जाने तक 750 बोरे गेहूं एक ट्रक में भरकर जप्ती में ले लिया गया ।सूचना लिखे जाने तक चना, चावल और भारी मात्रा में गेहूं जप्ती में लेने की कार्यवाही जारी थी। खाद्य विभाग के अमले ने मौके पर देखा तो वहां एक टैंकर से सल्फ्यूरिक एसिड केनों में भरा जा रहा था। इसी दौरान अमले की नजर परिसर के एक भाग में लोड हो रही एक मेटाडोर पर पड़ी। अधिकारीगण जैसे ही वहां पहुंचे तो वहां हड़बड़ी मच गई और काम करने वाले मजदूर इधर-उधर भागने की कोशिश करने लगे। इसको देखकर अधिकारियों को शंका की पुष्टि होने पर गोदाम के भीतर जाकर देखा तो वहां पीडीएस के खाद्यान्न का भारी भरकम जखीरा बरामद किया गया।जब देखने पर पता लगा की पीडीएस राशन के गेहूं,चावल एवं चने के कट्टे भारी संख्या में दो अलग-अलग गोदामों में भरे हुए थे। खाद्यान्न के पीडीएस दुकानों से कालाबाजारी कर खरीदी जाने की शंका के चलते अनुविभागीय अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य एवं खाद्य विभाग की टीमों को जांच के लिए मौके पर बुलाया गया।जहाँ दोनों टीमों ने मौके पर पहुंचकर अलग-अलग जांच शुरू कर दी है। जांच कर रहे खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वैष्णवी पेवर फैक्ट्री परिसर से 16 कट्टे ग्लूकोज, 15 टीम रिफाइंड एवं साइट्रिक एसिड मिली। इन केमिकल्स का उपयोग नकली दूध बनाने में किए जाने की आशंका के चलते सैंपल लेकर जांच के लिए भेजें गए हैं। जांच टीम के मुताबिक फर्म का नाम सत्यम ट्रेडिंग कम्पनी पचबीघा रोड जौरा के संचालक बंटी बंसल पुत्र शंकरलाल बंसल स्टेशन रोड पचबीघा रोड जौरा । फैक्ट्री के अंदर रिफाइण्ड पॉम ऑयल, दीप माल्टो, डेकसोटिन पाउडर, 15 किलो , 14 टिन रिफाइण्ड, 25 किलो के 16 पैकेट दीपक माल्ट माल मिला है ।जिसे जप्त कर लिया गया है और कम्पनी के गोदाम को शील्ड कर दिया है कम्पनी के बाहर किसी भी प्रकार का बोर्ड नहीं लगाया गया था। खाद्यान्न के संबंध में बताया जा रहा है कि यह खाद्यान्न राशन दुकानों से गरीब लोगों को वितरित किए जाने के लिए आता है जिसे पीडीएस दुकान संचालक गरीबों को वितरित नहीं करते हुए उसे कालाबाजारी से बेच देते हैं।
Tags
murena
