नगर की साफ सफाई व कीटनाशक छिड़काव की मांग को लेकर काँग्रेस ने सीएमओ को दिया ज्ञापन | Nagar ki saaf safai va kitnashak chhidkav ki maang

नगर की साफ सफाई व कीटनाशक छिड़काव की मांग को लेकर काँग्रेस ने सीएमओ को दिया ज्ञापन

नगर की साफ सफाई व कीटनाशक छिड़काव की मांग को लेकर काँग्रेस ने सीएमओ को दिया ज्ञापन

कैलारस (संजय दीक्षित) - ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कैलारस के द्वारा बुधवार को सीएमओ नगर परिषद कैलारस संतोष शर्मा को नगर के प्रत्येक वार्ड ने सफाई कार्य  कराने एवं कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करने की मांग को लेकर  ज्ञापन दिया गया है। वार्ड क्रमांक 12 के निवासी दीपांशु उपाध्याय पुत्र नरेंद्र उपाध्याय को डेंगू आईडेंटिफाई हुआ है  इससे साफ जाहिर होता  है कि नगर में साफ सफाई एवम कीटनाशक दवाओं  के छिड़काव कार्य मे लापरवाही की जा रही है । अतः उक्त बिंदुओं पर गम्भीरता से कार्यवाही की जाए।ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला , नाथूराम इंदौरिया, रामलाल धाकड़, बृजमोहन मरैया, साबिर पठान, डॉ शम्मा कुरैशी, नरहरी शर्मा, मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश शाक्य, शिवचरण शाक्य, बीरेंद्र धाकड़ ,कप्तान धाकड़, मोहन श्रीवास, रफीक खान ,पूनम शास्त्री, गिर्राज रजक, सोना बाथम एवं समस्त कांग्रेसी  उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post