विद्यालय में मनाया अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस | Vidhyalaya main manaya antararashtriy hath dhulai divas

विद्यालय में मनाया अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस

विद्यालय में मनाया अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर पालिका पीथमपुर सेक्टर नंबर तीन बगदून में स्थित वार्ड नंबर 28 के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को शासन के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। इस दौरान विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों को एक साथ बिठाकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नारायण शास्त्री द्वारा अध्ययनरत छात्रों को समझाया गया कि हम किस तरह निरोगी रहें, व बीमारी से बचने हेतु खाना खाने से पहले एवं शोच जाने के पश्चात साबुन से हाथ धोने का महत्व के बारे में बताया गया। वैसे तो यह प्रक्रिया प्रतिदिन बाल कैबिनेट के सदस्यों द्वारा अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से करवाई जाती है। किंतु आज विशेष रुप से विद्यालय में पदस्थ वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती ममता यादव, श्रीमती संगीता जैन, श्री अर्जुन वर्मा श्रीमती सुशीला अलावा एवं सुश्री विद्या बोरासी की उपस्थिति में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रीमती अलका वर्मा द्वारा बच्चों के साबन से हाथ धूलवाए गए। उसके पश्चात बच्चों को मध्यान्ह भोजन परोसा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post