कांग्रेस सरकार पूरी तरह हिंदुओं और संत विरोधी है मठ मंदिरों के पुजारियों की हत्या रोकने में सक्षम नहीं हुई - आचार्य देवमुरारी बापू
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेश का विरोध करने के लिए आचार्य देवमुरारी बापू 15 अक्टूबर को झाबुआ पहुंचे और झाबुआ सहित आसपास के क्षेत्रों में जनसंपर्क कर के कांग्रेस की गलत नीतियों का विरोध करते हुए जन जागृति करने का कार्य कर रहे हैं आचार्य देवमुरारी बापू ने कहा कांग्रेस सरकार पूरी तरह हिंदुओं और संत विरोधी है मठ मंदिरों के पुजारियों की हत्या रोकने में सक्षम नहीं हुई कोई कार्यवाही नहीं की जाती। साथ ही मंदिरों पर पर इनकम से 10% टैक्स वसूलने का कार्य करने का सरकार का विरोध भी किया और पिछले विधानसभा चुनाव में r.s.s. शाखाओं को बंद करने का मुख्यमंत्री का वीडियो भी जारी हुआ था यह सरकार हिन्दू धर्म विरोधी है। गौशालाओं को गांव-गांव में बनाने का वादा किया था। आज तक कोई गौशाला प्रदेश में किसी गांव में नहीं बनाई गई। साथ ही 3000 गौशालाओं को बनाने का मुख्यमंत्री का बयान भी झूठा है। केवल झाबुआ विधानसभा चुनाव को जीतने का झूठा वादा है। गौ हत्याएं नहीं रोके जा रही हैं। और मां नर्मदा में भी अवैध खनन आज भी हो रहा है। क्योंकि नर्मदा न्यास सरकार ने अपने दलाल के रूप में कंप्यूटर बाबा को यह विभाग सौंपा है। जो पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर झाबुआ विधानसभा के आसपास के क्षेत्रों में घर-घर जाकर के लोगों को समझाने का कार्य कर रहे हैं और कांग्रेश को वोट न देने की अपील कर रहे हैं । यदि कांग्रेस को वोट दिया जाता है तो 5 साल झाबुआ विधानसभा के लोगों को रोना पड़ेगा। आचार्य देवमुरारी बापू झाबुआ में 19 अक्टूबर तक निवास करेंगे।
Tags
jhabua
