लाभार्थी बाबेल परिवार एवं सभी तपस्वियों के बहुमान के साथ हुआ नौ दिवसीय शाष्वती श्री सिद्ध नवपद ओलीजी आराधना का समापन | Labharti babel parivar evam sabhi tapasviyo ke bahuman ke sath hua

लाभार्थी बाबेल परिवार एवं सभी तपस्वियों के बहुमान के साथ हुआ नौ दिवसीय शाष्वती श्री सिद्ध नवपद ओलीजी आराधना का समापन

लाभार्थी बाबेल परिवार एवं सभी तपस्वियों के बहुमान के साथ हुआ नौ दिवसीय शाष्वती श्री सिद्ध नवपद ओलीजी आराधना का समापन

झाबुआ (मनीष कुमट) - स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में चल रहीं नौ दिवसीय शाष्वती श्री सिद्ध चक्र ओलीजी आराधना का 14 अक्टूबर, सोमवार को आराधना के लाभार्थी बाबेल परिवार एवं सभी तपस्वियों के बहुमान के साथ समापन हुआ। समापन पर सभी तपस्वियों के पारणे का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर अष्ट प्रभावक आचार्य नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा ‘नवल’ ने लाभार्थी बाबेल परिवार की अनुमोदना करते हुए कहा कि तप करना और करवाना, अनुकरणीय एवं अद्भूत कार्य होता है, यह अनुपम लाभ जीवन में सभी को लेना चाहिए।

बावन जिनालय में सोमवार सुबह 8 बजे सर्वप्रथम बहुमान कार्यक्रम हुआ। गुरूवंदन श्रावक रत्न धर्मचन्द मेहता ने करवाया। मांगलिक आचार्य नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा ने फरमाते हुए कहा कि सिद्ध चक्र नवपद ओलीजी आराधना के दौरान जिन 70 से अधिक आरधको ने यह कठोर तपस्वा एवं आयंबिल तप किया, उनका यह कार्य काफी अनुमोदनीय है, उससे भी अनुमोदनीय, जिन्होंने इस आराधना का लाभ लिया। नवपद आराधना सबसे बड़ी आराधना है, इसका लाभ लेकर पुण्यानुबंधी पुण्य अर्जन करना इससे भी बड़ा फलदायक होता है। नौ दिवसीय आराधना के दौरान पूरा बाबेल परिवार इस संपूर्ण आयोजन की व्यवस्था मंे तन-मन से लगा रहा, इसकी मैं स्वयं खूब अनुमोदना करता हूॅ। आराधना करने के दौरान किसी भी तपस्वी को कोई असाता नहीं होना चाहिए, इसका विषेश ध्यान रखना पड़ता है, जो बाबेल परिवार ने ध्यान देते हुए पूरी आराधना बिना असाता के संपन्न करवाई। 

लाभार्थी परिवार का किया भव्य बहुमान।

बाद नौ दिवसीय संपूर्ण आयोजन के लाभार्थी श्रीमती सज्जनबेन, कांतिलाल बाबेल, मनोज-मीनल बाबेल एवं सुरेन्द्र-सुरेखा बाबेल तथा हार्दिक बाबेल का बहुमान श्वेतांबर जैन श्री संघ, श्री नवल स्वर्ण जयंती चातुर्मास समिति, अखिल भारतीय राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद्, महिला परिषद् की ओर से संजय मेहता, मुकेश जैन ‘नाकोड़ा’, भरत बाबेल, प्रमोद भंडारी, अनिल रूनवाल, दीपक मुथा, जय भंडारी, दीपक डूंगरवाल, चातुर्मास समिति की ओर से निलेष लोढ़ा, तेरापंथ महासभा से पंकज कोठारी, स्थानकवासी श्री संघ से प्रवीण रूनवाल, महिला परिषद से श्रीमती मांगूबेन सकलेचा, कमलाबेन मुथा, कोकिलाबेन मेहता, सुनिता बाबेल, शीला कटारिया, अंजु भंडारी आदि ने माला पहनाकर शाल ओढाकर तथा श्रीफल भेंटकर भव्य बहुमान किया। बाद बाबेल परिवार की ओर से भी सभी आराधकों का तिलक लगाकर एवं प्रभावना भेंटकर बहुमान किया गया। 

सभी तपस्वियों का पारणा हुआ।

इस अवसर पर बाबेल परिवार की ओर से आयंबिल खाते में माईक्रो ओवन प्रदान किया गया। धर्मसभा का संचालन करते श्वेतांबर जैन श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता ने भी लाभार्थी बाबेल परिवार की नौ दिवसीस आराधना को बिना असाता के एवं बाबेल परिवार द्वारा पूरी सेवाएं देने पर उनके इस कार्य को अनुमोदनीय बताया। इस दौरान बाबेल परिवार के अलावा नौ दिवसीय आयोजन में निःस्वार्थ सेवाएं देने वालों का भी बहुमान किया गया। अंत में सभी तपस्वियों के पारणे का आयोजन हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post