लोकप्रिय उम्मीदवार भानु भुरिया के समर्थन में आयोजित जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विचार साझा किये
कल्याणपुरा (अली असगर कल्याणपुरावाला) - नगर वालों ने अभूतपूर्व प्यार और आशीर्वाद दिया है। आपने फूलों की वर्षा करके मेरा स्वागत किया है, मैं आपकी जिंदगी में कांटें नहीं रहने दूंगा। चारों तरफ हाहाकार मचा है। किसान तबाह और बर्बाद हो गया है। मामा मुख्यमंत्री होता तो अब तक किसानों के खाते में नष्ट हुई फसलों के मुआवजे का पैसा जमा हो गया होता। गरीबों के बेटे-बेटियों को भी पढ़ने का हक है। मैंने योजना बनाई कि 12वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर लैपटॉप दिया जायेगा। मैं मेडिकल,इंजीनियरिंग और उच्च शिक्षा की फीस भी भरवाता था, लेकिन इस सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया। कांग्रेस सरकार ने मेरे बच्चों की स्कॉलरशिप छीन ली। कमलनाथ सरकार मेरे बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रही है। कांतिलाल भूरिया ने कोई काम किया नहीं और वोट मांगने आ रहे हो, शर्म नहीं आती। कांग्रेस ने कहा था कि प्रदेश में सरकार बनी तो पेट्रोल डीजल सस्ता करेंगे, छूट देंगे। आज गुजरात से 12 रुपया महंगा डीजल और पेट्रोल मध्यप्रदेश में बेच रहे हैं, अरे झूठ बोलने वालों कुछ तो शर्म करो। यह चुनाव अलग चुनाव है, इसमें यह फैसला होना है कि अगर कांग्रेस की सरकार सही काम नहीं कर रही है, तो इसको सबक सिखाकर जमीन पर लाकर कहना है कि झूठों की नहीं चलेगी।
साथ उपस्थित लोकप्रिय उम्मीदवार भानु भुरिया
जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राय जी मंडल अध्यक्ष सुरेश चौहान, प्रकाश चौहान भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी पंच सरपंच शहीत महिलाएं उपस्थित थी।