फर्जी सब इंस्पैक्टर गिरफ्तार, गया था मंदिर में चोरी करने | Farzi sab inspector giraftar

फर्जी सब इंस्पैक्टर गिरफ्तार, गया था मंदिर में चोरी करने

पकड़े जाने से बचने के लिये धारण की थी उप निरीक्षक की वेश-भूषा

3 माह पूर्व दशमेशद्वार स्थित राम मंदिर से किया था चांदी का मुकुट चोरी    
         
फर्जी सब इंस्पैक्टर गिरफ्तार, गया था मंदिर में चोरी करने

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना प्रभारी गोरखपुर श्री उमेश तिवारी ने बताया कि आज दिनांक 14-10-19 को दोपहर लगभग 1 बजे  गुलशन मखीजा उम्र 59 वर्ष निवासी गुप्तेश्वर रोड मदनमहल ने सूचना दी कि वह राम मंदिर गोरखपुर पूजा करने गया था जैसे ही बाहर निकला तो एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में थानेदार जैसे कंधे मे दो स्टार व कमर में लाल रंग का बेल्ट लगाये, बैल्ट में रिवाल्वर खोंसे खडा दिखा, जो संदिग्ध लग रहा है, आने का कारण तथा कहॉ पदस्थ है, के सम्बंध में पूछने पर उचित उत्तर नही देकर घुमा फिराकर बात कर रहा है जिसने अपने परिचित मनीष पोपली निवासी आईडियल स्टेट ग्वारीघाट की मदद से रोककर रखा है। सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचा, उप निरीक्षक की वेशभूषा धारण किये हुये कमर में रिवाल्वर खोंसे व्यक्ति से उसका  नाम पता पूछा जिसने अपना नाम अशोक सिंह लोधी पिता प्रहलाद सिंह लोधी उम्र 39 वर्ष निवासी आकाश विहार कॉलोनी माढ़ोताल बताया, कमर में खोंसे हुये रिवाल्वर को चैक किया तो नकली रिवाल्वर नुमा फाईबर का लाईटर होना पाया गया।  
              
आरोपी अशोक सिंह लोधी पिता प्रहलाद सिंह लोधी उम्र 39 वर्ष निवासी आकाश बिहार कॉलोनी माढ़ोताल अभिरक्षा मे लेकर थाने लाया गया,  गुलशन मखीजा  की रिपोर्ट पर अशोक सिंह लोधी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 691/19 धारा 420,171 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर सघन पूछताछ की गयी तो, पकडे जाने से बचने के लिये पुलिस की वर्दी धारण करना बताया । सघन पूछताछ की गयी तो अशोक सिंह लोधी ने बताया कि 3 माह पूर्व दशमेश द्वार के पास राम मंदिर गया था, जहॉ लोगो ने उसके साथ मारपीट की थी, बदला लेने के लिये उसने राममंदिर में हनुमान जी की मूर्ति पर चढा चांदी का मुकुट चुराया था, जिसे आरोपी की निशादेही पर बरामद करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की गयी।
              
उल्लेखनीय है कि रमेश चंद्र शर्मा द्वारा दिनॉक 3-7-19 को दशमेश द्वार से कृपाल चौक के बीच स्थित राममंदिर से हनुमानजी की मूर्ति पर चढा चांदी का मुकुट दोपहर लगभग 2 बजे दर्शन करने आये किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी, जिस पर थाना गोरखपुर मे अपराध क्रमांक 454/19 धारा 454,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post