बाइक की आपस में भिड़ंत से दो युवकों की मौत हुई तो दो युवक घायल हुए
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - मध्यप्रदेश के अलीराजपुर के समीप खड़खड़ी गांव में दो बाइक की आपस में भिड़ंत होने से दो युवक की मौत हो गई और दो युवक गंभीर घायल हो गए सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और उन युवकों के शव को जिला अस्पताल भिजवाया गया साथ ही घायल युवक को भी जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। एक्सीडेंट होने के कुछ देर बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और बताया कि दोनों बाइकों के बीच की स्पीड बहुत ज्यादा थी जिससे आपस में जोरदार टक्कर होने से दोनों बाइक चालकों की वहीं पर मौत हो गई और दो घायल हो गए, जिनको गंभीर चोटे आई हे गांव वालों ने मिलकर उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया । जीन दो बाइकों की आपस भिड़ंत हुई उनमें गाड़ी नंबर MP69-MB1495 तथा दूसरी बाइक MP69-MA4652 है।
Tags
jhabua