अवैध शराब के व्यापार में लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार आरोपी की तलाश
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना प्रभारी गोरखपुर श्री उमेश तिवारी ने बताया कि दिनांक 14-10-19 को रात 00-30 बजे विश्वसनीय मुखबीर से सूचना मिली कि बृजमोहन नगर आदिवासी छात्रावास के पास निर्माणाधीन गौशाला की दीवाल किनारे रामपुर में बाबा सोनकर ने भारी मात्रा में शराब की पेटियां बेचने हेतु रखी हैं, सूचना पर मुखबीर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी आदिवासी छात्रावास के बाजू मे स्थित गौशाला के दीवाल किनारे रखी पेटियों के पास 2 व्यक्ति खड़े दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे , एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गया दूसरे व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा, जिसने पूछताछ पर अपना नाम महेश उर्फ डर्रा गोटिया उम्र 25 वर्ष निवासी ग्वारीघाट लालकुंआ का रहने वाला, तथा मौके से फरार हुये व्यक्ति का नाम बाबा सोनकर बताया , चैक करने पर गौशाला की दीवाल किनारे 10 कार्टून पेटी में 500 पाव देशी शराब होना पायी गयी जिसके संबंध मे पूछताछ करने पर बताया कि उक्त शराब बाबा सोनकर निवासी सेठीनगर की है, उसने, बाबा सोनकर के साथ मिलकर शराब की पेटियां लाया था, 500 पाव देशी शराब जप्त करते हुये दोनो आरोपियें के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये महेश गोटिया की गिरफ्तारी करते हुये फरार बाबा सोनकर की तलाश जारी है।
Tags
jabalpur