कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का दिलाया संकल्प
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्री कांतिलाल भूरिया जी के समर्थन में आज ग्राम बोरी में ग्रामीणों से हाथ खड़े करवा कर श्री भूरिया को भारी बहुमत से विजय बनाने हेतु ग्रामीणों को संकल्पित करते हुए व 16 को पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजयसिंह जी की सभा के लिए कार्यकर्ताओं से मध्यप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह व ग्रामीण पंचायत मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल जी, जिला कांग्रेस अलीराजपुर अध्यक्ष महेश पटेल जी, उदयगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमरू अजनार, बोरी बाब जी, जोबट विधायक प्रतिनिधी मोनु भैया, वरिष्ठ नेता मम्मा दादा जी, डॉ आराम पटेल जी जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील खेड़े, युवा नेता विजय सिंह,रमेश सेठ जैन, जिला पंचायत झाबुआ उपाध्यक्ष चंद्रवीर लालाओम राठौर, व बड़ी तादात में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा की उक्त जानकारी झाबुआ जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने दी है ।