झाबुआ नगर के प्रत्येक वार्डों में कांग्रेस का जनसंपर्क | Jhabua nagar ke pratyek wardo main congress ka jansampark

झाबुआ नगर के प्रत्येक वार्डों में कांग्रेस का जनसंपर्क

झाबुआ नगर के प्रत्येक वार्डों में कांग्रेस का जनसंपर्क

6 झों न बनाकर की गई टीम गठित प्रत्येक झोन में एक विधायक

झाबुआ: झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने न गर में कांग्रेस  प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के पक्ष में माहौल बनाने वह प्रत्येक बूथ से काग्रेस को लीड मिले इस उद्देश्य से नगर के प्रत्येक वार्ड में सघन जनसंपर्क कीया जा रहा है वही वार्ड में ही बैठकों का दौर करने के साथ ही घर घर मतदाताओं से संपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाने की अपील की जा रही है

महिलाओं की भी 2 टीम गठित कर संपूर्ण विधानसभा एवं नगरी क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क कर बैठके आयोजित कर महिलाओं को कांग्रेस पार्टी की रीति नीति जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाया जा रहा है

झाबुआ नगर के प्रत्येक वार्डों में कांग्रेस का जनसंपर्क

नगर में तीन दिवस में नगर के समस्त वार्डों में बड़वा ह विधायक सचिन बिरला ब्यावरा विधायक गोवर्धन दास दांगी, राघौगढ़ विधायक बापू सिंह कवर सारंगपुर नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप जी सा दानी राधौगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रानी शर्मा महेश मालवीय इरफान खान एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव शादाब खान नगर पालिका अध्यक्ष मनु डोडिया र पार्षद गण साबिर फिटवेल रशीद कुरेशी पंकज जैन धूमा डामोर अब्दुल शेख बबलू कटारा आशीष भूरिया वीरेंद्र मोदी मनीष व्यास राकेश सोनावा गौरव सक्सेना महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान राजकुमारी गुर्जर प्रदेश महिला कांग्रेस से सीमा चौधरी यास्मीन शेरानी चंदा सरवटे, कल्पना भूरिया शीला भूरिया शशि मिश्रा गंगा मोहनिया सायरा बानो बसंती बारिया मालू डोडिया र रीना ठाकुर उषा येवले शीला मकवाना नगर में सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को विजय बनाने की अपील कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post