कई बार जुर्माना भरने के बाद भी नहीं सुधर रहे व्यापारी, अमानक पॉलीथिन पर लग रहा है जुर्माना | Kai bar zurmana bharne ke baad bhi nhi sudhar rhe vyapari

कई बार जुर्माना भरने के बाद भी नहीं सुधर रहे व्यापारी, अमानक पॉलीथिन पर लग रहा है जुर्माना

कई बार जुर्माना भरने के बाद भी, नहीं सुधर रहे व्यापारी अमानक पॉलीथिन पर लग रहा है जुर्माना

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजेंद्र सिंह बघेल एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री बीएस मेहता के निर्देशानुसार बुधवार हाट बाजार इंडोरामा मैं अमानक पॉलीथिन जप्ती अभियान चलाया गया। जिसमें 7 किलो अमानक स्तर की पॉलीथिन हाट बाजार के व्यापारियों से बरामद कर उनके खिलाफ 2350 रुपए की अर्थदंड वसूला गया कार्रवाई में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रभारी प्रेम कुमार चौहान रमेश रोम रे स्थानीय दरोगा संजय खत्री ब्रजमोहन उपाध्याय सलीम मुख्तियार खलील शिव गुर्जर शकील शहनाज नसरुद्दीन आदि उपस्थित थे कार्रवाई में स्थानीय बाजार में व्यापारियों को समझाइश दी गई कि पॉलीथिन का उपयोग ना करें एवं दूसरों को भी ना करने दें पॉलीथिन से होने वाले नुकसान के बारे में भी लोगों को समझाइश दी गई व्यापारियों द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि अब हम पॉलीथिन का उपयोग ना करेंगे यह कार्रवाई स्थानीय वार्डों में भी चलाई जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post