कांग्रेस विरोधी काम करने वाले अब सच्चे कांग्रेसी बनने की नौ टंकी कर रहे हैं - सुरेश चौकसे
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कांग्रेस नेता सुरेश चौकसे ने प्रेस विज्ञप्ति में बतलाया की जो लोग कांग्रेस में रहकर कांग्रेस को हर चुनाव में नुकसान पहुंचाते और हर चुनाव में भाजपा के डीजल से अपनी गाड़ियां चुनाव में चलाते हे ऐसे लोग अपने आप को सच्चा कांग्रेसी साबित करने में जी जान लगा रहे हैं इनकी हकीगत कांग्रेस के बड़े नेताओं को भी पता चल गया है इनकी पहचान शहर के मतदाताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी हो गई है अब इनकी दाल नहीं गलने वाली है
श्री चौकसे ने कहा पार्टी संगठन में उच्च स्तर तक ऐसे छुट भैय्या नेताओं की हाकिगत बताएंगे ताकि आगे कांग्रेस को मजबुती मिले
Tags
dhar-nimad
