सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्टर मोबाईल को संयुक्त प्रशिक्षण दे - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - झाबुआ उप चुनाव की तैयारियो की समीक्षा के लिये झाबुआ पहुंचे भारत निर्वाचन आयोग के दल सदस्यो ने रानापुर में निर्वाचन के लिये किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्टर मोबाईल की बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री व्ही.एल. कांताराव ने कहा कि सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेेक्टर मोबाईल को संयुक्त रूप से प्रषिक्षण देकर एक दूसरे के दायित्वो के बारे में जानकारी दी जाए। बैठक में उन्होने विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 की गतिविधियो के संबध में रानापुर क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियो से सेक्टरवार चर्चा की एवं मतदान केन्द्रो पर की जाने वाली मूलभूत व्यवस्थाओ पानी, फर्निचर, रैम्प, छाया, बिजली एवं पहुंचमार्ग की जानकारी ली। समीक्षा के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कांताराव ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में निर्वाचन सम्पन्न करवाने हेतु जिले में अवैधानिक गतिविधियो पर पेनी नजर रखे। आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किये जाए, अवैधानिक गतिविधियो में लिप्त व्यक्तियो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करे, ताकि मतदाता भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का उपयोग निष्पक्षता के साथ कर पाए। आवश्यक पुलिस बल एवं संसाधनो की व्यवस्था सुनिश्चित कर ले। बार्डर चेक पोस्ट पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाये। क्रिटिकल एवं वल्नेरेबल मतदान केन्द्रो पर अधिक से अधिक पुलिस बल तैनात करें।
बैठक में सचिव भारत निर्वाचन आयोग श्री एस.बी. जोषी, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर, आईजी लाॅ एण्ड आर्डर श्री मकरंद देउस्कर, कलेक्टर झाबुआ श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री विनीत जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप शर्मा उपस्थित थे।
भारत निर्वाचन आयोग के दल ने पिटोल चैंक पोस्ट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया
झाबुआ उप चुनाव की तैयारियो की समीक्षा के लिये झाबुआ पहुचे भारत निर्वाचन आयोग के दल सदस्यो मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री व्ही.एल.कांताराव, सचिव भारत निर्वाचन आयोग श्री एस बी जोशी, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर, आईजी लाॅ एण्ड आर्डर श्री मकरंद देउस्कर ने विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 के लिये गुजरात बार्डर पर बनाये गये पिटोल चैंक पोस्ट का अवलोकन कर आवष्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ, कलेक्टर झाबुआ श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री विनीत जैन, सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे ।