हरिनाम सप्ताह के समापन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ | Harinam saptah ke samapan pr umdi shraddhaluo ki bhari bhid

हरिनाम सप्ताह के समापन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

आकर्षित झांकी के साथ निकली हरि नाम संकीर्तन यात्रा


छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - जिले के सौसर तहसील के ग्राम बेरडी में सबसे बड़ा हरिनाम सप्ताह का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है, जिसका आज समापन कार्यक्रम किया गया, जहां श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ एकत्र होती है कि जमीन पैर रखने तक की जगह नहीं बचती है, हर तरफ हरीभक्त दिखाई देते हैं, समापन के पहले क्षेत्र के भजन मंडल द्वारा संकीर्तन यात्रा झांकी निकाली गई, प्रशासन की ओर से भी पुलिस व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, ग्रामीण सामाजिक संगठन द्वारा जगह-जगह निशुल्क चाय, पानी, नाश्ता, भोजन की व्यवस्था की गई थी ,पूरा ग्राम इस समय पंढरपुर में तब्दील हो गया था, हर तरफ हरि नाम, हरि नाम, विठ्ठला, विठ्ठला की गुंज सुनाई दे रही थी, ग्रामीणों द्वारा सभी झांकी पर पुष्प वर्षा की जा रही थी, ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विठ्ठल रुक्माई किसी ना किसी रूप में बेरडी अवस्य आते हैं, इसलिए ग्रामीणों द्रारा आने वाले सभी श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post