कांतिलाल भूरिया को 40 साल की सेवा का फल दे दो - पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार स्थिर सरकार,उसे कोई खतरा नहीं,भाजपा अफवाहे फेला रही है - दिग्वीजय सिंह
बोरी (अली असगर बोहरा) - मध्य प्रदेश में कमलनाथ की कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है ये स्थिर और मजबूत सरकार है भाजपा के बहकावे में नहीं आये भाजपा के लोग अफवाहे फेला रहे है। उक्त विचार आज मध्य प्रदेश के झाबुआ विधानसभा के हो रहे उपचुनाव मेें कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया के समर्थन में बोरी में जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद दिग्वीजय सिंह ने व्यक्त किये । दिग्वीजय सिंह ने कहां की कांग्रेस की सरकार गरीबो की सरकार है कांग्रेस हमेशा आदिवासीयों के हितो को ध्यान में रखती है। आपने भाजपा पर सिधा निशाना साधते हुए कहां की भाजपा के नेता सिर्फ अफवाहे फेला कर लोगों को भ्रमित कर रहे है ।
आज प्रदेश मेें जहां जहां हत्याऐ हो रही है उनमेें बंजरग दल के लोगों निकल रहे है। गांधी के हत्यारे भाजपा में राष्ट्र भक्त कहलाते है। आपने भाजपा के नेता और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया की भारत में नोटों के बदलने की प्रक्रिया में उन्होने बडे पैमाने पर दलाली गुजरात से ली दिग्वीजय ने कहां की मैंने ये आरोप कई बार लगाये है लेकिन केंद्र सरकार इस पर जांच नहीं करवा रही है। आपने यह स्वीकारा की वे स्वंय और कांतीलाल भूरिया रिटायरमेेंट की दहलिज पर है कांतिलाल भूरिया का यह अंतिम चुनाव है इसलिये उन्हे ये चुनाव जीतवावें । दिग्वीजयसिंह ने कहां की प्रदेश की सरकार चरणबद्ध तरीके से किसानों का कर्जा माफ कर रही है। इस अवसर पर कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया ने तथा उर्जा मंत्री प्रियवृत सिंह भी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस झाबुआ कोषाध्यक्ष प्रकाश राका ने किया।


