शहर सरकार आपके द्वार अभियान की शुरुआत नप अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में वार्ड क्र. 1 से की गई | Shahar sarkar apke dwar abhiyan ki shuruat

शहर सरकार आपके द्वार अभियान की शुरुआत नप अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में वार्ड क्र. 1 से की गई


अंजड (शकील मंसूरी) - नगर परिषद द्वारा नगर शहर सरकार आपके द्वार अभियान की शुरुआत नप अध्यक्ष सन्तोष शेखरचन्द पाटनी के मुख्य आतिथ्य में वार्ड क्रमांक  01 से की गई। उक्त आयोजन की शुरुआत बुधवार से वार्ड क्रमांक 01 के पंचमुखी हनुमान मंदिर से की गई जो 22 अक्टूबर 2019 तक वार्ड क्रमांक 15 शिवपुरी मोहल्ले में समाप्त होगा। आज दिनांक को वार्ड क्रमांक 12 सायर नाका में लगाया गया जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती संतोष शेखर चंद पाटनी के निर्देशन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के मार्गदर्शन में नगर के समस्त वार्डो में अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नगर की जनता को ई नगर पालिका पोर्टल एवं एप के माध्यम से शासन की योजनाओं व सेवाओं के बारे में सारी जानकारी अब एक ही पोर्टल ई नगर पालिका पोर्टल पर है दी जाएगी, जिसमें  जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, नागरिक शिकायत एवं करो की संपत्ति कर / जलकर इत्यादि का भुगतान अब ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से होना है । साथ ही अभियान में वाटर हार्वेस्टिंग, युवा स्वाभिमान, पालीथीन मुक्ति, बेसहारा गोवंश का संरक्षण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। 

उक्त शिविर में वार्ड 12 के पार्षद श्री महादेव धनगर, वार्ड के गणमान्य नागरिक सहित नगर परिषद कर्मचारी स्टाफ मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post