गरीबों की थाली से दूर हो रही है सब्जियां
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - सब्जी के दामों में आए उछाल ने तोड़ी गरीबी की कमर गरीब की थाली से दूर होती सब्जियां... सरकार के गरीबी हटाओ रोटी कपड़ा और मकान बनाओ नारे को जहां प्याज ने रुलाना शुरू किया है वही टमाटर लहसुन अदरक व अन्य सब्जियां भी गरीब को रुलाने में पीछा नहीं छोड़ रही हैं गरीब की थाली से सब्जियों के दामों में अचानक आए उछाल से जहां एकदम प्याज गायब हुई है वही टमाटर अदरक लहसुन भी गायब होता नजर आ रहा है।
Tags
dhar-nimad