बाबा श्याम की विशाल भजन संध्या रविवार को
बामनिया (प्रितेश जैन) - खवासा नगर में बाबा श्याम की ऐतिहासिक भजन संध्या 13 अक्टूबर शरदपूर्णिमा को होने वाली एक शाम खाटु वाले के नाम भजन संध्या की श्याम प्रेमियों द्वारा तैयारी जोरों पर की जा रही है।
जोरो सोरो के साथ किया गया प्रचार
मंदसौर, जावरा, रतलाम, बदनावर, बड़नगर, झाबुआ, राणापुर, कल्याणपुर, कुशलगढ़, पेटलावद, थांदला, मेघनगर, बाजना, सारंगी, भैसोला चौपाटी के साथ अन्य सभी गाँव में किया गया।
नगर में पहली बार बाबा का कीर्तन
13 अक्टूबर को होने वाली भजन संध्या में नगरवासियों द्वारा तन मन और धन के साथ सहयोग किया जा रहा है। नगर में पहली बार ऐतिहासिक खाटु श्याम भजन संध्या को लेकर नगरवासियों के बीच बड़े उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।
देश के प्रसिद्ध भजन गायक देंगे प्रस्तुति
13 अक्टूबर को होने वाली भजन संध्या में देश के सुपसिद्ध भजन गायक सौरभ शर्मा (कलकत्ता), गायक शुभम-रूपम (कलकत्ता), गायिका नम्रता करवां (मुम्बई) ये देंगे अपनी भजनों की प्रस्तुति।
नगर में निकलेगी निशान यात्रा
13 अक्टूबर को होने वाली भजन संध्या के दिन सुबह 11 बजे हनुमान मंदिर से भजन संध्या स्थल तक भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी जिसमे समिति द्वारा पुरूष वर्ग को व्हाइट कुर्ता एवं महिला वर्ग को लाल चुंदरी में पधारना का आग्रह किया।
भजन संध्या में ये है खास
भजन संध्या में खाटु श्याम बाबा का आलौकिक श्रृंगार किया जाएगा साथ ही अखंड ज्योत दर्शन भव्य दरबार इत्र केशर एवं पुष्प वर्षा छप्पन भोग लगाया जाएगा एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम SR दर्शन टीवी पर लाइव चलेगा।
कार्यक्रम स्थल
खाटु श्याम भजन संध्या का प्रोग्राम बालक हाई स्कूल (मेला ग्राउंड) बामनिया रोड़ खवासा में किया जाएगा। जिसमे दूर-दूर से श्याम प्रेमी बाबा की भजन संध्या का लाभ लेने आएंगे। भजन संध्या में बाहर से आने वाले श्याम प्रेमियों की भोजन की व्यवस्था भी की गई हैं।
Tags
jhabua