दृष्टि एवं बाधितार्थ विद्यालय में मनाई गांधी की जयंति | Drishti ewam badhitarth vidhyalaya main manai gandhi ki jayanti

दृष्टि एवं बाधितार्थ विद्यालय में मनाई गांधी की जयंति

दृष्टि एवं बाधितार्थ विद्यालय में मनाई गांधी की जयंति

खरगोन (हर्ष गुप्ता) - महात्मा गांधी की 150वीं जयंति के अवसर शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उमावि खरगोन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री धर्मेंद्र गांगले ने बताया कि यहां शिक्षक, अधीक्षक एवं श्रवण बाधित एवं दृष्टि बाधित विद्यार्थियों द्वारा महत्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा गांधीजी के भजनों की भी प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post