बापू की 150वीं जयंति पर हुए विभिन्न कार्यक्रम | Bapu ki 150 vi jayanti pr hue vibhinn karyakram

बापू की 150वीं जयंति पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

बापू की 150वीं जयंति पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

खरगोन (हर्ष गुप्ता) - देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंति पर बुधवार को जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। जिला मुख्यालय पर प्रातः 9 बजे क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, भीकनगांव विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी, कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने नपा स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके पश्चात नपा टाउन हाल से प्लॉग रन रैली आयोजित की गई। रैली को मुख्य अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली नपा टाउन हाल से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, महात्मा गांधी मार्ग, तिलक पथ होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय पहुंची, जहां समापन हुआ। वहीं प्रातः 11.30 बजे स्थानीय टाउन हाल में आयोजित बर्तन एवं झोला बैंक का क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल एवं नपा अध्यक्ष श्री विपिन गौर द्वारा उद्घाटन किया गया।

बापू की 150वीं जयंति पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

पर्यटन पर्व का शुभारंभ स्वच्छता के साथ 

 2 अक्टूबर से जिले में पर्यटन पर्व का शुभारंभ मां अहिल्या के घाट से हुआ। पर्यटन पर्व पर स्थानीय महेश्वर की सामाजिक संस्थाओं, नपा के कर्मचारियों और रिट्रीट होटल के पदाधिकारियों ने किले पर नर्मदा के जल से आई मिट्टी को घाट से हटाया तथा पूरी तरह साफ, सफाई की। 2 से 12 अक्टूबर तक जिले में पर्यटन पर्व मनाया जाएगा, जिसमें महेश्वर, ऊन एवं रावेरखेड़ी में अलग-अलग प्रतियोगिताएं व गतिविधियां आयोजित होगी ।


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News