नशामुक्ति के रथ को कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी
खरगोन (हर्ष गुप्ता) - महात्मा गांधी की 150वीं जयंति के उपलक्ष्य में बुधवार को कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने नशामुक्ति के लिए तैयार किए गए रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस संबंध में सामाजिक न्याय उप संचालक श्री धर्मेंद्र गांगले ने बताया कि यह रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेगा और नशामुक्ति के संबंध में संदेश देगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत भी उपस्थित रहे।
Tags
khargon