ब्रह्मलीन दादा लाखन सिंह पटेल की तृतीय पुण्यतिथि पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया | Brahmlin dada lakhan singh patel ki tratiy punyatithi

ब्रह्मलीन दादा लाखन सिंह पटेल की तृतीय पुण्यतिथि पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया

ब्रह्मलीन दादा लाखन सिंह पटेल की तृतीय पुण्यतिथि पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया

बेटमा (दीपक सेन) - बेटमा ब्रह्मलीन दादा लाखन सिंह पटेल की तृतीय पुण्यतिथि पर भव्य भजन संध्या का आयोजन ठाकुर पवन सिंह पटेल द्वारा किया गया जिसमें महिला एवं पुरुष ने बड़ी संख्या में आकर भजन संध्या का आनंद लिया प्रसिद्ध लोका गीतकार द्वारका मंत्री  व उनकी मंडली द्वारा एक से बढ़कर एक सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर समा बांधा छोटे-छोटे बच्चे नाश्ते और झूमते नजर आए कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने राधा कृष्ण बनकर नृत्य किया वह सबको अपने नृत्य से मोहित कर दिया कार्यक्रम में विशेष अतिथि नेहा सिंह सोलंकी जी ने ब्रह्मलीन दादा लाखन सिंह पटेल के फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किए कार्यक्रम में नगर के कई वरिष्ठ जन पुरुषोत्तम धाकड़  ब्रह्म स्वरूप नगर सुनैना बियानी गोलु रघुवंशी( बादशाह) रवि गोस्वामी वह अन्य उपस्थित थे।

ब्रह्मलीन दादा लाखन सिंह पटेल की तृतीय पुण्यतिथि पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post