सरपंच बाबू मेडा ने थामा भाजपा का दामन | Sarpanch babu meda ne thama bhajpa ka daman

सरपंच बाबू मेडा ने थामा भाजपा का दामन

सरपंच बाबू मेडा ने थामा भाजपा का दामन

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के  ग्राम अमरपुरा ,पिपलिया,  रुनखेड़ा पंचायत के युवा सरपंच बाबू भाई मेडा ने कांग्रेस की विफलताओं को देखकर एवं कांग्रेस सरकार द्वारा भाजपा की शिवराज सरकार द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया गया एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जी काम की सराहना करते हुए भाजयुमो युवा नेता गौरव यादव के निवेदन पर एवं तड़वी कांजीभाई वसुनिया जनपद उपाध्यक्ष अमित भाई वसुनिया एवं ग्रामीणों के सहयोग से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय शिवराज सिंह चौहान एवं क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह जी डामोर एवं उप चुनाव भाजपा उम्मीदवार भानु भुरिया की उपस्थिति में अपने समर्थकों के साथ माला पहनाकर बीजेपी की सदस्यता दिलवाई एवं भाजपा को विजय बनाने का संकल्प दिलवाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post