प्रदेश की सरकार किसानों और आमजनों के विकास के लिए प्रतिबद्ध | pradesh ki sarkar kisano or aamjano ke vikas ke liye patibadh

प्रदेश की सरकार किसानों और आमजनों के विकास के लिए प्रतिबद्ध

प्रदेश की सरकार किसानों और आमजनों के विकास के लिए प्रतिबद्ध

ऊर्जामंत्री सिंह ओर पंचायत मंत्री पटेल ने बोरी क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के चलते जिले के ग्राम बोरी में सोमवार को प्रदेश के ऊर्जामंत्री प्रियवंत सिंह और ग्रामीण विकास पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कांग्रेसी नेताओ कार्यकर्ताओ ओर पंच-सरपंच की बैठक ली। दोनों मंत्रियों ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल के साथ बोरी क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो में सघन जनसम्पर्क कर कार्यकर्ताओ ओर ग्रामीणों की बैठक ली। उन्होंने नेताओ ओर कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि झाबुआ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया को क्षेत्र के विकास के लिए विजय बनाकर प्रदेश सरकार को मजबूत बनाए। 

प्रदेश की सरकार किसानों और आमजनों के विकास के लिए प्रतिबद्ध

भाजपा के शासनलाल में किसानों को जेल भेजा

बोरी में बैठक को सम्बोधित करते हुवे ऊर्जामंत्री प्रियवंत सिंह ने कहा कि प्रदेश की सरकार और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गरीब वर्गों, किसानों और आमजनों के लिए कई जनहितकारी योजनाए लागू कर उसका लाभ दे रही है। सरकार ने इस माह से प्रदेशभर में बिजली के बिलो में इजाफा कर प्रति 100 यूनिट 100 रुपये लागू कर किया है। सरकार के लिए गरीब और अमीर सब एक समान है। इसलिए सबको लाभ दे रही है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूर्व की भाजपा सरकार जैसा दमन नही कर रही है। पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल में किसानों को बिजली के बिल नही भरने पर उन्हें जेल भेजा जाता था ओर विरोध करने पर उनको गोली मार दी जाती थी। उन्होंने कहा कि सरकार ओर मुख्यमंत्री किसानों के बढ़ते हुवे बिजली के बिलों को लेकर रास्ता निकालने का प्रयासरत है। ग्रामीण विकास पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बेठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार आदिवासी अंचलों में विकास की कोई कमी आने नही देंगी। सरकार प्रदेश में कई नित नई योजनाएं लागू कर गरीब वर्गों, किसानों, मजदूर सहित आमजनों को लाभान्वित कर रही है। सरकार की मंशा है कि हर वर्गों के लोगो को उसका लाभ मिले। जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के कर्जा माफी कर उनको महत्वपूर्ण सौगात दी है। वही सरकार ने विवाह योजना, पेंशन राशि ओर डिलेवरी में दुगना राशि कर जनता को लाभ दिया है। पटेल ने उपस्थितजनों से अपील की है कि मतदान वाले दिन कांतिलाल भूरिया के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से विजयश्री बनाए। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पटेल ने बोरी क्षेत्र के नेताओ को बूथ सेक्टर की जवाबदारी सोपी गई। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के जिला मीडिया प्रभारी रफीक कुरेशी ने दी। 

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौड़, बोरी सरपंच बंशी भाई बारिया, कांग्रेसी नेता रूपसिंह डामोर, अरविंद पांडे, कमरू अजनार, उपसरपंच बंशीलाल राठौड़, डॉ, आराम पटेल, सैय्यद मम्मा मियां, आदित्यसिंह राठौर, राजेश चैधरी, रमेश जेन, जंप सदस्य गुलसिह, पूर्व सरपंच मैथु भाई, शाहिद लुहार, सरपंच थानसिंह, जहरु भाई, चमसिंह, जीतू अजनार, नवलसिंह पटेल, जोगड़िया मशानिया, पूर्व जंप अध्यक्ष नसरू अजनार, सावंत पटेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता, कार्यकर्ता एवं पंच-सरपंच ओर तड़वी-पटेल मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post