बाफना बने प्रदेश सचिव
बामणिया (प्रितेश जैन) - अखिल भारतीय जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल, राष्ट्रीय महासचिव संजय लोढ़ा की सहमति से संघ के साथी मयंक बाफना बामनिया को प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त किया है संगठन ने आशा है कि आप महासंघ में अधिक सक्रियता के साथ समाजहित में धार्मिक एवं जैन पत्रकार साथियो को दिलो से दिलो को जोड़ने का कार्य करते रहोंगे। नियुक्ति पर मित्रों पत्रकारसाथी व समाज जन ने बधाई दी है
Tags
jhabua