प्राचीन जगत देव मातेश्वरी मंदिर की 690 मनोकामना ज्योति कलश विसर्जन शोभायात्रा निकली | Prachin jagat dev mateshwari mandir ki 690 manokamna jyoti kalash yatra

प्राचीन जगत देव मातेश्वरी मंदिर की 690 मनोकामना ज्योति कलश विसर्जन शोभायात्रा निकली


अमरवाड़ा (अमर जी) - नगर के हृदय स्थल स्थित बहु प्राचीन सिद्धपीठ जगतदेव मातेश्वरी मंदिर पर नवरात्र के अवसर पर स्थापित 690 मनोकामना ज्योति कलश विसर्जन शोभा यात्रा आज दोपहर 1:00 बजे जगतदेव मातेश्वरी मंदिर से प्रारंभ होकर आजाद वार्ड ,शहीद चौक, गंज बाजार के सामने से होते हुए स्थानीय कुंडी पहुंची और सामूहिक रूप से जवारे कलश का विसर्जन किया गया ।

महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर बैंड बाजा, डीजे, आतिशबाजी के साथ कलश शोभायात्रा निकाली वही जगतदेव मातेश्वरी मंदिर में स्थापित मां जगत जननी की प्रतिमा को युवाओं ने अपने सिर पर रखकर कुंडी तक पैदल ले गए यहां से विसर्जन स्थल ठेल नदी में मूर्ति का विसर्जन किया गया।

विसर्जन शोभायात्रा में नगर के जनप्रतिनिधि ,गणमान्य नागरिक ,नगरवासी उपस्थित रहे।दिन भर चला विसर्जन का दौर  कलश विसर्जन शोभायात्रा और सार्वजनिक प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान मुख्य मार्ग पर पुलिस की यातायात व्यवस्था दुरुस्त रही । नगर निरीक्षक अनिल शर्मा अपने स्टाफ के साथ मुख्य मार्गों में व्यवस्था बनाते नजर आए वही ठेल नदी में भी पुलिस और गोताखोरों की टीम सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।

Post a Comment

0 Comments