रावण का हुआ पुतला दहऩ, हजारों की तादाद में देखने पहुंचे लोग
धर्म ज्वाला में मिटा अहंकार, धू-धू कर जला दशानन
झाबुआ/रम्भापुर (हितेंद्र खतेडिया) - विजयादशमी पर्व पर रावण के पुतले का दहन रम्भापुर शासकीय स्कूल मैदान पर किया गया। ऊंचे एवं आकर्षक साज-सज्जा से युक्त रावण बनाया गया था। जिसे देखने रम्भापुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग रम्भापुर शासकीय स्कूल मैदान पहुंचे।
लगभग 1 घंटे तक आकर्षक आतिशबाजी की गई। उसके बाद भगवान राम की वेशभुषा से सज्जित बालक ने सांकेतिक तीर मारकर रावण के पुतले का दहन किया।
देश भर में आज बुराई पर अच्छाई का प्रतीक त्योहार दशहरा मनाया जा रहा है हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक दशहरा को विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है।