आरक्षक का मोबाइल ओकारेश्वर की वृद्धा ने लौटाया पुलिस ने किया सम्मान | Arakshak ka mobile onkareshvar ki vradha ne lotaya

आरक्षक का मोबाइल ओकारेश्वर की वृद्धा ने लौटाया पुलिस ने किया सम्मान                            

आरक्षण का मोबाइल  ओकारेश्वर की वृद्धा  ने लौटाया  पुलिस ने किया सम्मान

ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - वृद्ध महिला ने  मांधाता के आरक्षण का  मोबाइल लौटाया ऐसे लोगों के कारण  लगता है  बदलते इस दौर में  अभी भी इमानदारी जिंदा है इसकी मिसाल पेश की ओकारेश्वर की बालवाड़ी में निवासरत फल फूल का ठेला लगाकर  अपना जीवन यापन करने वाली श्रीमती रमाबाई पति गेंदालाल उम्र 50 वर्ष ने थाना मांधाता में पदस्थ कंट्रोल रूम मांधाता आरक्षक धर्मेंद्र गुर्जर का मोबाइल रास्ते में गुम हो गया था जिसे रमाबाई को मार्ग पर मिला रमाबाई ने मांधाता के आरक्षक शैलेंद्र सिंह को मोबाइल देकर कहा यह जिसका भी हो उसे दे देवें मांधाता थाने में जब शैलेंद्र सिह पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उन्हीं के विभाग का मोबाइल घूम गया था जिसे तुरंत पाते ही धर्मेंद्र गुजर आरक्षक ने कहा ओकारेश्वर जैसे स्थान पर ऐसे लोग भी निवास करते हैं मांधाता स्टाफ ने रमाबाई की ईमानदारी को सलाम करते हुए थाना मांधाता में सम्मान कर  शाल श्रीफल देकर सम्मान किया जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है इस अवसर पर मांधाता के एसआई श्री बिसेन रवि पांडे नसरीम अन्य स्टाफ मौजूद था।

Post a Comment

Previous Post Next Post