धामनोद नगर में निकलेगा संघ का पथ संचलन
तकरीबन 1000 स्वयंसेवकों के भाग लेने का अनुमान
धामनोद (मुकेश सोडानी) - धामनोद नगर में राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा पथ संचलन निकाला जाएगा जिसमें तकरीबन 1000 स्वयंसेवकों के भाग लेने की संभावना है । पथ संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित होने वाला कार्यक्रम है, जिसे विशेषतः संघ के स्थापना दिवस अर्थात विजयादशमी के अवसर पर या इसके उपलक्ष्य में आयोजित किया जाता है।
इस हेतु दोपहर 3:00 बजे मां अंबिका देवी मंदिर परिसर में स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण होगा । खास बात यह है कि संचलन में स्वयंसेवक स्वयंसेवक गहरे खाकी रंग की फुल पेंट एवं सफेद शर्ट पहनकर नई गणवेश में निकलेंगे । सबसे आगे भगवा ध्वज फिर घोष बैंड देशभक्ति की धुन बजाते हुए साथ में सबसे आगे रहेंगे पीछे पीछे स्वयंसेवक कदमताल करते हुए पथ संचलन में चलेंगे । साथ में भारत माता, संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार एवं द्वितीय सरसंघचालक गुरुजी गोलवलकर एक चित्र भी शोभायमान रहेंगे ।
4 बजे यह पथ संचलन आरंभ होगा । इससे पूर्व ध्वज वंदन, प्रार्थना व बौद्धिक का आयोजन विभाग प्रचारक निखिल माहेश्वरी द्वारा होगा । इस अवसर पर प्रांत अधिकारी एवं ग्राम विकास प्रमुख महेंद्र पाटीदार भी मौजूद रहेंगे । आरएसएस के कार्यकर्ता जगदीश पाटीदार बालाजी ने बताया कि संचलन अंबिका मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर नगर की प्रमुख गलियों एवं मुख्य मार्ग से गुजरते हुए नगर भ्रमण करते हुए अंत में श्री अलबेला हनुमान मंदिर परिसर गुजरा पहुंचेगा जहां विसर्जन होगा ।
Tags
dhar-nimad