स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत आयोजित 65 राज्य स्तरीय कूड़ों प्रतियोगिता हेतु जिले के खिलाड़ियों का चयन | School shiksha vibhag antargat ayojit 65 rajy

स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत आयोजित 65 राज्य स्तरीय कूड़ों प्रतियोगिता हेतु जिले के खिलाड़ियों का चयन

स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत आयोजित 65 राज्य स्तरीय कूड़ों प्रतियोगिता हेतु जिले के खिलाड़ियों का चयन

अलीराजपुर (अली असगर बोहरा) -  इन्दौर में स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत आयोजित संभाग स्तरीय शालेय कूड़ों प्रतियोगिता में अलीराजपुर जिले से विभिन्न आयु वर्ग में खिलाड़ियों ने भाग लेकर उत्कृष्ट पर्दशन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित हुऐ। उक्त संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता में अलीराजपुर जिले से बालिका वर्ग में कल्पना पिता भुरसिंह राठवा ने कूड़ो स्पर्धा (24 कि.ग्रा. अन्डर 14 आयु वर्ग) में अहना पिता निलेश डामोर ने कूड़ो स्पर्धा (30 कि.ग्रा. अन्डर 14 आयु वर्ग) में तनिषा पिता अनिल गरवाल ने कूड़ो स्पर्धा (40 कि.ग्रा. अन्डर 17 आयु वर्ग) में आयुषि पिता धिरेन्द्र सविता ने कूड़ो स्पर्धा (44 कि.ग्रा. अन्डर 17 आयु वर्ग) में तनिषा पिता दिपसिंह मोरी ने कूड़ो स्पर्धा (48 कि.ग्रा. अन्डर 17 आयु वर्ग) में रियल पिता संजय गणावा ने कूड़ो स्पर्धा (40 कि.ग्रा. अन्डर 19 आयु वर्ग) में पायल पिता हरचन्द वसुनिया ने कूड़ो स्पर्धा (44 कि.ग्रा. अन्डर 19 आयु वर्ग) में पुष्पा पिता कालु भूरिया ने कूड़ो स्पर्धा (53 कि.ग्रा. अन्डर 19 आयु वर्ग) में  तथा बालक वर्ग में पुष्पराज पिता बैठालाल ओहरिया ने कूड़ो स्पर्धा (30 कि.ग्रा. अन्डर 14 आयु वर्ग) में विजय पिता तोलिया भूरिया ने कूड़ो स्पर्धा (44 कि.ग्रा. अन्डर 14 आयु वर्ग) में वां पिता मक्कु मेंडा ने कूड़ो स्पर्धा (37 कि.ग्रा. अन्डर 17 आयु वर्ग) में अनुराग पिता पीटर भूरिया ने कूड़ो स्पर्धा (41 कि.ग्रा. अन्डर 17 आयु वर्ग) में करन पिता थॉमस भूरिया ने कूड़ो स्पर्धा (45 कि.ग्रा. अन्डर 17 आयु वर्ग) में सन्नी पिता मुके किराड़ ने कूड़ो स्पर्धा (53 कि.ग्रा. अन्डर 17 आयु वर्ग) में रार्बट पिता जोसेफ भूरिया ने कूड़ो स्पर्धा (40 कि.ग्रा. अन्डर 19 आयु वर्ग) में दिपक पिता जॉनु खोकर ने कूड़ो स्पर्धा (44 कि.ग्रा. अन्डर 19 आयु वर्ग) में मुके पिता बागाराम प्रजापती ने कूड़ो स्पर्धा (63 कि.ग्रा. अन्डर 19 आयु वर्ग) में किोरसिंह पिता जोने चरपोटा ने कूड़ो स्पर्धा (68 कि.ग्रा. अन्डर 19 आयु वर्ग) में अपने-अपने मेच जित कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ। खिलाड़ियों की इस सफलता पर कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी अलीराजपुर श्री सी.के. शर्मा़, खेल शिक्षक एवं विद्यालय के स्टाफ ने बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News