नगर के गरबा पांडालो मे मच रही है धुम | Nagar main garba pandalo main mach rhi dhoom

नगर के गरबा पांडालो मे मच रही है धुम

नगर के गरबा पांडालो मे मच रही है धुम

विभिन्न पांडालो मे एक से बढकर एक दी जा रही हे मनमोहक प्रस्तुतीयां

आलीराजपुर (रफीक कुरेशी) - अराधना एवं तपस्या के नवरात्री पर्व को लेकर इन दिनो नगर मे गरबो की धुम मची हुई है। नगर के विभिन्न समितियो द्वारा गरबा रास का आयोजन किया जा रहा है। पांडाल में गरबा नृत्य करने वाले और उन्हें देखने वालों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। नगर मे प्रतिदिन रात्री मे आरती के बाद गरबा रास प्रारम्भ हो जाता है। गरबा रास इन दिनो अपने पुरे शबाब पर है। वहि दुसरी ओर नगर के समीपस्थ ग्राम मालवई स्थित अतिप्राचिन मंदिर मे माताजी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओ का तांता लगा हुआ है।   
नगर के गरबा पांडालो मे मच रही है धुम

*पटेल पब्लिक स्कूल में छाया गरबों का उल्लास*

पटेल परिवार बोरखड़ एवं मां मनकामनेष्वरी माता मंदिर समिति के तत्वाधान में पटेल पब्लिक स्कूल में गरबा रास का उल्लास परवान चढ़ रहा है। आयोजित  नवरात्रि पर्व में गरबा रास खेलने के लिए बडी संख्या में महिला पुरूषों की भीड़ उमड़  रही है। प्रतिदिन रात्रि आठ बजे यंहा माताजी की आरती होती है। इसके बाद गरबा रास का कार्यक्रम शुरू हो जाता है। यहां पर सुसज्जित पांडाल में देर रात तक गरबों की धूम मची रहती है। एक जैसे आकर्षक ड्रेस कोड में गरबा नृतक यंहा शामिल होते हैं। कार्यक्रम में बड़ौदा से आई आर्केष्टा पार्टी द्वारा सुमधुर गरबा रास की प्रस्तुति दी जा रही है। प्रतिवर्ष अनुसार इस बार भी पांडाल में बैठने की ओर पेयजल की अच्छी व्यवस्था की जा रही है। गरबा समिति के प्रमुख महेष पटेल, विधायक मुकेष पटेल एवं नपा अध्यक्ष सेना पटेल ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ गरबा नृत्य प्रस्तुत करने वाले गरबा नृतकों एवं पार्टी को नवरात्रि के अंतिम दिवस आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

नगर के गरबा पांडालो मे मच रही है धुम

*गुजराती स्टाईल में रम रहे है युवक-युवतियां गरबा रास*

वहि नगर के राठौड़ समाज, राजपुत अषाडा समाज, माली समाज, माहेश्वरी समाज, नीम चोक, वाणी समाज, पोस्ट आॅफिस चैराहे, लोहार सुतार समाज, हाट गली सहित विभिन्न नगर के अन्य पांडालो मे इन दिनो गरबा रास की धुम मची हुई है। जैसे-जैसे नवरात्री पूर्व आगे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे खेलने वालों का उत्साह चरम पर पहुंच रहा है। गरबा पांडालो में गरबा प्रेमियों की भीड़ बढने लगी है। गरबो में गुजराती परिधान, चुनरी व लहंगा ड्रेस छायी हुई है। युवक-युवतियां एक जैसी आर्कषक ड्रेस में गरबे खेलने के लिए पाण्डाल में पहुंच रहे हे। इन पांडालो मे युवक-युवतियां व बच्चें एक जैसी ड्रेस व महिलाए गुजराती व बंगाली स्टाईल में गरबा रास कर रहे है। महिला-पुरूष गुजराती स्टाईल में दो ताली-तीन ताली एवं डाण्डीयारास खेलते दिखाई दे रहे है। मयूरी गुप्ता के नेतृत्व प्रेरणा ग्रुप द्वारा काठीयावाड़ी छनेरो नृत्य की छातों के द्वारा शानदार प्रस्तुति गरबा पाण्डाल में दी गई जिसे देख कर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। वहि पांडालो मे माँ की आराधना करते हुए फिल्मी गानों व भजनों पर श्रद्धालुगण जमकर थिरक रहे है। बच्चें हो या बड़े युवक हो या युवक-युवतियां सभी सिंगल या जोड़े से गरबारास करने मे पिछे नही है।

*मालवई माता दरबार मे लगी भक्तो की भीड*

समीप ग्राम मालवई मे अति प्राचिन माताजी के दरबार मे इन दिनो भक्तो की भारी भीड उमड रही है। आलम यह हे कि नवरात्री पर्व के चलते अलसुबह से लेकर देर रात्री तक बडी संख्या मे भक्तगंण पदयात्रा कर माता के दरबार मे पहुंच रहे है। मंदिर मे प्रतिदिन महाआरती का आयोजन किया जा रहा हैं। साथ ही मंदीर पर माताजी का आर्कषक श्रंगार किया गया हे। भक्तगंण प्रतिदिन माता के दर्शन के लिए आसपास के शहरो व अंचलो के लोंग पहुंच रहे हें।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News