पुलिस ने घेराबंदी कर 6 जुआड़ी को पकड़ा | Police ne gherabandi kr 6 juadi ko pakda

पुलिस ने घेराबंदी कर 6 जुआड़ी को पकड़ा

पुलिस ने घेराबंदी कर 6 जुआड़ी को पकड़ा

अनूपपुर (अरविंद द्विवेदी) - थाना बिजुरी में 01 अक्टूबर को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर, ग्राम भुईला के जंगल नर्सरी मैदान के पास कुछ जुआड़ी तास के पत्ते से रुपयों की हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु रवाना होकर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ घेराबंदी कर रेड किया गया तो 6 आरोपी, 5 मोटर सायकल, 1 स्कूटी तथा 3920 रुपये नगदी 52 तास के पत्ते, सफेद कलर की बरसाती बोरी की चटाई फड से मौके पर मिला तथा 4 आरोपी पुलिस को देखकर जंगल की ओर भाग दिये।

पुलिस ने घेराबंदी कर 6 जुआड़ी को पकड़ा

पकडाए आरोपी ये हैं

पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों में गोल कुमार सेन, अर्जुन कुमार लोधी, करन कुमार सिंह, पारस कोल, विजय कुमार मिश्रा, मनीष कमार यादव के साथ संजय रस्तोगी, ललन सोनी, बल्ल साहू निवासी कोठी, माना उर्फ राजेश साहू निवासी पकरिहा जो कि मौके से भाग गये। 5 मोटर सायकल व 1 स्कूटी, सभी की कीमत करीबन 3.50 लाख रुपये मौके पर मिले आरोपीगणों से मौके पर जनशदा मोटर सायकल एवं स्कूटी के कागजात चाहा गया जो पेश नही किये न ही वाहन में कोई कागजात पाया गया।

आरोपियों पर मामला पंजीबद्ध

उक्त गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक, मौके पर जप्त किया जाकर आरोपीगणों को गिरप्तार किया गया तथा भागे हुए आरोपियों का मौके पर उक्त गवाहों के समक्ष फरारी पंचनामा तैयार किया गया। आरोपीगणों से अपराध जमानतीय होने से जमानतदार चाहा गया जो मौके पर पेश नही किए। जिन्हें थाना ले जाकर वापसी पर अपराध धारा 13 जुआ एक्ट एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 130(1)/177, 130(3)/177, 146/196 का पाए जाने से पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इनका रहा योगदान

उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के विशेष निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन व एसडीओपी कोतमा के नेतृत्व में थाना इन्चार्ज सुमित कौशिक, सहायक उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे, प्र.आ. कमलेश तिवारी, प्रदीप अग्निहोत्री, आ. अमित यादव, सहल अनीस, अजय परस्ते, मनोज उपाध्याय का योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post