गंधवानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोर गिरोह वाहन पकड़ाई
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - गंधवानी पुलिस ने प्रेस वार्ता में बुधवार 6:30 बजे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आदित्य प्रताप सिंह द्वारा थाना प्रभारियों को क्षेत्र में लगातार सामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने व संपत्ति संबंधी अपराधों पर कठोर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है जिसमें थाना गंधवानी को बड़ी सफलता मिली है श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार एसडीओपी श्री आनंद सिंह वास्केल के निर्देशन में थाना प्रभारी गंधवानी एन के सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आरोपियों की पतारसी के निरंतर प्रयास से थाना गंधवानी के अपराध क्रमांक 252 / 19 धारा 379 भा द वि मैं अनुसाधन के दौरान प्रकरण में आरोपी जगदीश पिता हुकुम भिलाला निवासी टोंग गांव को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से मुताबिक सूचना के महिंद्रा बोलेरो पिकअप क्र एम पी 11 जी 1272 कीमत करीबन ₹ 5 लाख रुपया को जप्त किया गया व आरोपी से अन्य संपत्ति संबंधी अपराधों के संबंध में पूछताछ करते आरोपी के कब्जे से 8 मोटर साइकिल जिला धार पासिंग की एमपी 11 एमएस 1530 एमपी 11 एमआर 5318 एमपी 11 बीडी 9586 व एमपी 11 एम व्हाय 7588 कुल 4 मोटर साइकिल व खरगोन पासिंग की एमपी 10 एमके 9236 की एक मोटरसाइकिल व इंदौर पासिंग की एमपी 09 क्यू एन 8792 की व एमपी 09 डब्ल्यू 1124 की 02 मोटरसाइकिल है व बड़वानी पासिंग एमपी 46 एमएम 8165 की 01 मोटरसाइकिल कीमती करीबन 2 लाख रुपए की जप्त की गई उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी एन के सूर्यवंशी एवं उनकी टीम उनि . मनोज पाटीदार प्रदीप राठौर प्रधान आर 608 राजकुमार रघुवंशी प्र. आर . प्रकाश सूर्यवंशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा इन अपराधों में गंधवानी पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल की है।
Tags
dhar-nimad