मिलावट खोरों पर छापामार कार्यवाही में लाखों का माल जप्त | Milavat khoro pr chhapamar karyawahi

मिलावट खोरों पर छापामार कार्यवाही में लाखों का माल जप्त

मिलावट खोरों पर छापामार कार्यवाही में लाखों का माल जप्त

मुरैन (संजय दीक्षित) - मिलावट खोरों पर शिकंजा कसते हुए कलेक्टर प्रियंका दास के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर सुनील शर्मा के नेतृत्व में खाद्य एवं औषद्यि प्रशासन टीम ने खाद्यान्न में मिलावट न हो इसके लिए मीलों पर छापामार कार्यवाही कर उनके सेम्पल लिए गए। जिसमें बालाजी ऑयल मिल प्रो. मनीष सिंघल के यहां सरसों के तेल का नमूना लिया। उनके यहां से सोन पक्षी के नाम से तेल निर्मित किया जाता है। उनके यहां एक टंकी रिफाइण्ड पाम ऑयल जप्त किया गया। और एक टेंकर भी जप्त किया गया जिसमें 38 टन रिफाइण्ड पॉमलीन ऑयल जप्त किया गया जिसकी कीमत 28 लाख रूपये कीमत बताई गई है इसके बाद बालाजी दाल मिल पर चना, दाल नमूना लिया गया, जिसमें बोरियों पर एमपी बाजारा नाम अंकित होने से प्रथम दृष्टया अवैध खाद्यान्न मिलने के कारण 4 लाख 26 हजार रूपये का खाद्यान्न जप्त किया गया। इसके अलावा श्रीनाथ ऑयल मिल प्रो. रामनिवास गोयल एबी रोड के छापामार कार्यवाही में पैक बंद सरसों के तेल का पैकिंग करते समय नमूना लिया गया। इसके बाद एबी रोड पर स्थित बंसल डेयरी प्रो. हुकुमचंद बंसल के यहां पनीर निर्माण कराया जा रहा था जहां से 40 किलो पनीर में नमूना लिया गया और 90 हजार रूपये का पनीर भी जप्त किया गया। इसके बाद ऋषभ इंटरप्राइजेज के प्रो. शशि जैन पत्नि पारस जैन बिना एग मार्क के ब्लैंडेड ऑयल की पैकिंग की जा रही थी। एक ही टीन पर दो ब्राण्डों के लेवल पाये गए। इसके साथ ही एक ही प्रकार का तेल मिश्रित पाया गया। खबर लिखे जाने की सेम्पलिंग की कार्यवाही जारी थी। कार्यवाही करने वालों में धर्मेन्द्र जैन, अवनीश गुप्ता, रेखा सोनी, अनिल प्रताप सिंह परिहार एवं महेन्द्र सिसौदिया आदि सम्मलित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post