लापरवाही व अनियमितता बरतने पर 2 पंचायत सचिव को किया गया निलंबित | Laparwahi va aniymitta baratne pr 2 panchayat sachiv nilambit

लापरवाही व अनियमितता बरतने पर 2 पंचायत सचिव को किया गया निलंबित  


बालाघाट (टोपराम पटले) - पदीय कर्तव्यों में लापरवाही एवं अनियमितता बरतने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट श्रीमती रजनी  सिंह द्वारा 2 पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। 

जिसमें जनपद पंचायत बालाघाट अंतर्गत ग्राम पंचायत समनापुर के तत्कालीन सचिव श्री मदन लाल धावड़ें, के संबंध में  श्री शोभाराम लिल्हारे, निवासी ग्राम समनापुर द्वारा आशा कार्यकर्ता की नियुक्ति में की गई अनियमितता की शिकायत की गई थी । उक्त जांच खण्ड चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लामटा एवं त्रिस्तरीय जांच दल द्वारा जांच द्वारा की गई है । जांच उपरांत ग्राम पंचायत समनापुर में आशा कार्यकर्ता की नियुक्ति में तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव श्री मदनलाल धावडे दोषी पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालाघाट द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार श्री मदनलाल धावडे तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत समनापुर, (वर्तमान में ग्राम पंचायत बोदा में पदस्थ) जनपद पंचायत बालाघाट को मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर इनका मुख्यालय जनपद पंचायत बालाघाट किया गया है, इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत खैरलांजी का के अनुसार ग्राम पंचायत येरवाघाट से संबंधित शिकायत की जांच उपरांत 14 वाॅ वित्त मद से कराये गये सी.सी. सडक एवं अन्य निर्माण कार्यो में शासकीय राशि का दुरूपयोग, फर्जी भुगतान एवं अधिक व्यय करने के दोषी पाये जाने पर श्री सुरेश वरकडे, सचिव ग्राम पंचायत येरवाघाट को निलम्बित जाकर इनका मुख्यालय जनपद पंचायत खैरलांजी किया गया है ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News