अटल टिंकरिंग लैब का होगा शुभारंभ | Atal tinkring lab ka hoga shubharambh

अटल टिंकरिंग लैब का होगा शुभारंभ


बिछुआ/छिंदवाड़ा (हेमराज मांडेकर) - बिछुआ के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिछुआ में नीति आयोग - भारत सरकार द्वारा निर्मित अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ दिनांक 30/9/2019 दिन सोमवार को क्षेत्रीय विधायक  मुख्य अतिथि सुजीत सिंह चौधरी , एवं विशेष अतिथि कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा व श्री एन .एस .बरकड़े( सहायक आयुक्त) की गरिमामय उपस्थिति में शुभारंभ समारोह आयोजित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि इस अटल टिंकरिंग लैब का उद्देश्य विज्ञान के प्रति जागरुकता  लाना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post