अटल टिंकरिंग लैब का होगा शुभारंभ
बिछुआ/छिंदवाड़ा (हेमराज मांडेकर) - बिछुआ के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिछुआ में नीति आयोग - भारत सरकार द्वारा निर्मित अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ दिनांक 30/9/2019 दिन सोमवार को क्षेत्रीय विधायक मुख्य अतिथि सुजीत सिंह चौधरी , एवं विशेष अतिथि कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा व श्री एन .एस .बरकड़े( सहायक आयुक्त) की गरिमामय उपस्थिति में शुभारंभ समारोह आयोजित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि इस अटल टिंकरिंग लैब का उद्देश्य विज्ञान के प्रति जागरुकता लाना है।
Tags
chhindwada