बिरसा में गाँधी जी की 150 वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन | Birsa main gandhi ji ki 150 vi jayanti pr bhavy karyakram

बिरसा में गाँधी जी की 150 वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

बिरसा में गाँधी जी की 150 वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

बालाघाट (टोपराम पटले)  - 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर बालाघाट जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड मुख्यालय बिरसा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 02 अक्टूबर को बिरसा में सर्वप्रथम उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चो द्वारा स्वच्छता का सन्देश जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रभात फेरी निकली गयी 
बिरसा में गाँधी जी की 150 वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

इसके पश्चात समस्त विद्यालयों के छात्र छात्राये एवं शिक्षक मुख्य समारोह स्थल नगरपालिका का सभाहाल बिरसा में उपस्थित हुए। समारोह स्थल में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री संजय उइके, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सविता धुर्वे एवं ब्लाक अध्यक्ष श्री नीलकंठ राहंगडाले द्वारा दीप प्रज्वलित कर महात्मा गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेट कर किया गया सरस्वती वंदना स्वागत गीत एवं गांधीजी के प्रिय भजनो की संगीतमय प्रस्तुती शिक्षक श्री घनश्याम झगड़े, श्री गंधर्व एवं छात्र कु संगमा उइके द्वारा की गयी। तीनो विद्यालय के बच्चो द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियों द्वारा गांधीजी के स्वछता के प्रति प्रेम अहिंशा एवं त्याग की भावनाओ का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक श्री ललित मिश्रा प्राचार्य उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सह आयोजक श्री हेमंत राणा विकास खंड स्त्रोत समन्वयक बिरसा के सराहनीय प्रयास से कार्यक्रम की सराहना अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में की गयी एवं विधायक महोदय द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम में श्रीमती रमा कनेरे प्राचार्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं समस्त शिक्षक, मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समस्त शिक्षक उत्कृष्ट विद्यालय के समस्त शिक्षक विकासखंड के समस्त बी ऐ सी एवं जनशिक्षक की उपस्थिति रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post