एक घर एक पौधा अभियान की शुरुवात रेल्वे कालोनी आमला में साँसद और विधायक के हस्ते हुई | Ek ghar ek podha abhiyan ki shuruwat railway colony

एक घर एक पौधा अभियान की शुरुवात रेल्वे कालोनी आमला में साँसद और विधायक के हस्ते हुई

एक घर एक पौधा अभियान की शुरुवात रेल्वे कालोनी आमला में साँसद और विधायक के हस्ते हुई

आमला (रोहित दुबे) - साँसद श्री डी डी उइके  जी और विधायक डॉ योगेश पंडागरे जी रेल्वे कालोनी आमला पहुंचे।यहां पर एक घर एक पौधा अभियान की शुरुवात की और पेड़ लगाए।रेलवे कालोंनी पहुंचने पर रेलवे कॉलोनी आमला की पार्षद श्रीमती ओमवती विश्वकर्मा के नेतृत्व में विधायक और सांसद जी का स्वागत किया गया।केशरिया वस्त्र और श्री फल से अतिथियों का स्वागत किया गया।हनुमान मंदिर समिति के सदस्यों ने भी गर्मजोशी से सांसद और विधायक का स्वागत किया।साथ ही मंदिर की प्रमुख मांगो को रखा।वृक्षारोपण के बाद साँसद और विधायक पुराने लोकोशेड के पास पहुंचे।यहां पर रेल्वे के उपक्रम की स्थापना की संभावनाओं को देखा।उल्लेखनीय है कि आमला में LHB कोच रिपेयर कारखाना शुरू करने के लिये सांसद प्रयासरत है।
    
कार्यक्रम में सांसद  डी डी उइके,विधायक डॉ योगेश पंडागरे,जिला अध्यक्ष वसंत माकोड़े,समाजसेवी मुकेश खंडेलवाल,अभिजर हुसैन,रेलवे कॉलोनी की पार्षद ओमवती विश्वकर्मा,वार्ड की श्रीमती सूर्यवंशी,श्रीमती धोटे, अकरम खान,कृष्णा भूमरकर,राहुल जौंजारे, लवली शिवहरे,महेंद्र विश्वकर्मा,पंकज डोंगरे,समाजसेवी बसंत सूर्यवंशी,मनोज विश्वकर्मा आदि थे।इस अवसर पर पार्षद श्रीमती ओमवती विश्वकर्मा ने रेलवे कालोनी की प्रमुख समस्या रेलवे स्टेडियम का जीर्णोद्धार,रेलवे कॉलोनी आमला की सड़कों का सुधार,रेलवे पार्क का सौंदर्यीकरण,तथा रेलवे आवास की मरम्मत इत्यादि की मांग का ज्ञापन साँसद और विधायक को सौंपा।

Post a Comment

Previous Post Next Post