कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी का जन्मदिन मनाया
अंजड़ (शकील मंसूरी) - पूरा भारतवर्ष महात्मा गांधी जिन्हें राष्ट्रपिता के नाम से जानती हैं । इनका 150 वा जन्मदिन माना रहीं है इनके जन्मदिवस पर अंजड़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाटनी जिनिग में बड़ी उमंग और सादगीपूर्ण माहौल में मनाया । इस अवसर पर पार्टी के सभी ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किए। इस अवसर पर श्री जुगलकिशोर पाटनी जी एवम श्री महादेव धनगर ने अपने विचार प्रकट करते हुए बताया कि महात्मा गांधी को पूरे विश्व मे सत्य ,अहिंसा एवम कर्तव्य निष्ठावान पुरुष के रूप में पूजा जाता हैं। एवम जुगल किशोर जी ने बताया कि गांधी जी जो अहिंसा का सिद्धता पूरे विश्व मे दिया है वह महान हैं।
इस अवसर स्वछता और सफाई पर ज़ोर देते हुए कहा कि प्लस्टिक का कचरा आज विश्व मे कैंसर और अन्य कई गंभीर बीमारियों को जन्म दे रहा है ऐसे में प्लस्टिक पर प्रतिबंध लगते हुए समाज और देश को आने वाली विपत्तियों से रोकना होगा। उद्बोधन के, पी सिंह ने किया, एवम कार्यकम का आभर आई टी सेल के देवेन्द्र पाटीदार का रहा। संजय परमार, सहित अन्य पार्षद गण मोजूद रहे साधु राम जी वर्मा के पी सिंह मुकेश सारदीय मोहसिन मंसूरी इस्माइल भाई तीगाले हां जी इनायतुल्लाह जी और ब्लॉक कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता इस अवसर पर मौजूद रहे।
Tags
badwani