युवा मोर्चा ने वृक्षारोपण कर की सेवा सप्ताह की शुरूआत
प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा सप्ताह में मनाने का लिया संकल्प
जबलपुर (संतोष जैन) - भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर द्वारा युवा मोर्चा अध्यक्ष रंजीत पटेल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने की शुरुआत देवताल में चौहानी स्थित पहाड़ पर वृक्षारोपण कर के की जिसमें महापौर स्वाति सदानंद गोड़बोले विशेष रूप से उपस्थित हुई।
इस अवसर पर डॉ. स्वाति सदानंद गोडबोले ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है जिसकी शुरुआत आज युवा मोर्चा ने वृक्षारोपण करके की है जो अत्यंत सराहनीय है।देश के प्रधानमंत्री भी इस तरह के कार्यों से लोगों को जागरूक करते रहते हैं चाहे स्वच्छता की बात हो या पर्यावरण संरक्षण की प्रधानमंत्री सबसे आगे चलकर ये सभी कार्य करके लोंगो को प्रोत्साहित करने का काम करते हैं। जो देश की जनता के स्वस्थ भविष्य के लिए अत्यावश्यक है।
युवा मोर्चा अध्यक्ष रंजीत पटेल ने कहा कि देश की आजादी के बाद पहली बार देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में मिला है जो देश को निरन्तर आगे बढ़ाने के साथ ही देश की जनता को भी हर तरह से प्रेरित करने का काम करते हैं प्रधानमंत्री मोदी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक है उन्ही की प्रेरणा से हम सभी श्री मोदी जी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने संकल्पित है जिसकी शुरुआत युवा मोर्चा ने देवताल में वृक्षारोपण करके की है।
इस अवसर पर पार्षद संजय तिवारी, आयुष चौबे, चंद्रशेखर पटेल, प्रशान्त तिवारी, कमल सिंह, प्रशान्त दुबे, योगेश सिंह, अनिकेत चौरसिया, मोनू पटेल, शुभम अरिहंत, प्रदीप पटेल, पवन ताम्रकार, सयंम जैन, वैभव चौरसिया, आयुष दुबे, राजुल दुबे, सम्यक जैन, सलमान खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
jabalpur