वृक्षा रोपण के साथ ही। सड़क किनारे एवं खाली जमीन पर वृक्ष लगाने का लिया संकल्प | Vraksha ropan ke sath hi sadak kinare ewam khali jamin pr vraksh lagane ka liya sankalp

वृक्षा रोपण के साथ ही सड़क किनारे एवं खाली जमीन पर वृक्ष लगाने का लिया संकल्प

वृक्षा रोपण के साथ ही सड़क किनारे एवं खाली जमीन पर वृक्ष लगाने का लिया संकल्प

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 18अकोलिया के शमशान प्रांगण में युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष अर्पित नागर और  ग्रामीण युवाओं  द्वारा वृक्षारोपण किया गया । और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संदेश दीया।  युवाओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।युवाओं को वृक्षों के मानव जीवन मैं संबंधों को दर्शाते हुए बताया कि वृक्षों से हमें जीवन देने वाली ऑक्सीजन गैस प्राप्त होती है । इन्हीं वृक्षों से विभिन्न प्रकार की औषधियां, फल ,इत्यादि हमें प्राप्त होते हैं। प्रकृति में वृक्षों की कमी से ही आज का वातावरण  बिल्कुल गड़बड़ा गया है। जिसमें वृक्षों को लगाना अति आवश्यक है।

इस दौरान मुख्य रूप से अर्पित नागर, बद्री मुकाती,राहुल नागर ,दीपक रघुवंशी ,नितेश चौधरी ,दीपक नागर आज ने भाग लिया।इसके साथ ही वृक्षों को सुरक्षित करने की बात भी कही गई। वृक्षारोपण के समय वृक्षों के महत्व को दर्शाते हुए बताया कि, आज का लगाया गया वृक्ष भविष्य में आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत उपयोगी होगा। हमें सड़कों के किनारे एवं रिक्त पड़ी भूमि में अधिक से अधिक वृक्षों को लगाना चाहिए  ।

Post a Comment

Previous Post Next Post