दिल्ली मुम्बई राष्ट्रीय मार्ग पर अधिग्रहण की भूमि के मुआवजे को लेकर भामल के किसानों ने सौंपा ज्ञापन | Delhi mumbai rashteiy raj marg pr adhi grahan ki bhumi ke muavje ko lekar bahamal ke kisano

दिल्ली मुम्बई राष्ट्रीय मार्ग पर अधिग्रहण की भूमि के मुआवजे को लेकर भामल के किसानों ने सौंपा ज्ञापन


राष्ट्रीय राजमार्ग के नाम पर भूमि घोटाला होने की आशंका

थांदला के भामल गॉव के किसानों की कृषिभूमि को बताया बेकार भूमि

राजस्व विभाग कि कार्यवाही के खिलाफ किसानों ने राजस्व में ही दिया ज्ञापन

थांदला (कदर शेख) - शासन द्वारा स्वीकृत दिल्ली मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजस्व विभाग द्वारा अधिग्रहण की गई भूमि के मुआवजे को लेकर भामल के करीब 70 किसान परिवारों ने तहसील कार्यालय पहुँच कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नाम नवागत तहसीलदार मधु नायक को ज्ञापन सौपा। 

भामल के किसान राजस्व विभाव हाय हाय की नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुँचे व यहाँ आकर उन्होंने सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

भामल के करीब 70 किसानों ने राजस्व विभाग की कार्यवाही पर संदेह जताते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने बिना जाँच किये सिंचित भूमि को असिंचित बताकर रिकॉर्ड व मुआवजे में भारी गड़बड़ की है। उन्होंने बताया पिछले सो वर्षो से भी अधिक समय से भामल के किसान तालाब व उसकी नहरों द्वारा खेती करते आ रहे है। 

भामल के किसानों ने कहा कि यदि प्रशासन उनसे आजीविका छीन लेता है तो वे व उन पर आश्रित पूरा परिवार भूखे मरने को मजबूर हो जाएगा। उन्होंने प्रशासन पर यह भी आरोप लगाया को राष्ट्रीय राजमार्ग के लिये प्रशासन ने एक दिन का शिविर लगाकर महज औपचारिकता पूर्ण की है। उनको कोई भी कार्यवाही से अवगत नही करवाया गया है।   मांग नही मानने पर उन्होंने उग्र आंदोलन कर धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post